Cyber Criminal Arrested for Fraudulent Train Ticket Booking on Facebook फेसबुक पर तत्काल टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCyber Criminal Arrested for Fraudulent Train Ticket Booking on Facebook

फेसबुक पर तत्काल टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Prayagraj News - प्रयागराज में साइबर क्राइम थाना और साइबर सेल ने एक साइबर अपराधी हरिओम साहू को गिरफ्तार किया, जो फेसबुक पर तत्काल टिकट बुकिंग का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगता था। आरोपी ने 21 लोगों से 49,200 रुपये ठगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 18 May 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
फेसबुक पर तत्काल टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

प्रयागराज। साइबर क्राइम थाना व साइबर सेल प्रयागराज की संयुक्त टीम ने फेसबुक पर तत्काल टिकट बुकिंग का प्रचार-प्रसार कर लोगों से एडवांस में रुपये लेकर ठगी करने वाला एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपी हरिओम साहू निवासी नौगवां पोस्ट बेलसारा तहसील करछना थाना कौंधियारा का 31 हजार रुपये बैक एकाउंट में फ्रीज करने के साथ ही दो मोबाइल, पैड मोबाइल, एक सिम कार्ड, एक डोंगल व पांच डेबिट कार्ड बरामद किया। साइबर थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर प्रदर्शित होने वाले संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच में आरोपी हरिओम साहू द्वारा अपने फेसबुक आईडी पर रेलवे टिकट बुकिंग कराने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा था।

टिकट बुकिंग करने के नाम पर आम नागरिकों से एडवांस रुपये लेकर उन्हें टिकट नहीं उपलब्ध कराया जाता था। पीड़ित जब अपने रुपयों को वापस करने को कहते थे, तो उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देता था। उसने कुल 21 लोगों से 49 हजार 200 रुपये का साइबर फ़्रॉड किया था। 15 संलिप्त बैंक खातों को फ्रीज करते हुए 31 हजार 60 रूपये को होल्ड पर कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।