ऑक्टा चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग की कॉपी सौंपी
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) के चुनाव में धांधली के आरोप लगे हैं। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमित सिंह ने चुनाव अधिकारी से जवाब मांगा, जिसने मतपत्रों की सुरक्षा का दावा...

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) के लिए बीते दिनों हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाते अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमित सिंह ने चुनाव अधिकारी से कई बिन्दुओं पर जवाब मांगा था। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. संजय सिंह ने जवाब सौंप दिया है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने मतपत्रों से छेड़छाड़ के मामले में जवाब दिया है कि बैलेट पेपर सिक्योरिटी युक्त छपवाए गए थे और उनमें किसी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं थी। मतदान संबंधी सभी अभिलेखों को सुरक्षित रखना ऑक्टा का दायित्व है, जिन्हें ऑक्टा को सौंपा जाना था लेकिन विवाद को देखते हुए इसे फिलहाल सुरक्षित रखा गया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से प्रत्याशी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रत्याशी ने 28 अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी थी, जिसके बाद वह चुनाव अधिकारी व समिति के सदस्य ने मनमोहन पार्क, कटरा स्थित एक प्रतिष्ठान से वीडियो रिकॉर्डिंग की कॉपी कराकर प्रत्याशी को सौंप दी थी। यदि प्रत्याशी को कोई आशंका है तो वह वीडियो की जांच कराने के लिए स्वतंत्र हैं। प्रो. संजय सिंह ने जवाब दिया है कि मतगणना के दौरान नियुक्त 11 पर्यवेक्षकों में से तीन पर्यवेक्षक उपस्थित थे। दो घंटे के पर्यवेक्षण एवं चुनाव प्रक्रिया से संतुष्ट होने के बाद वे अपने निजी कारणों से चले गए थे। ऑक्टा निर्वाचन-2025 के लिए नामांकन से लेकर मतगणना एवं परिणाम घोषित करने की संपूर्ण जिम्मेदारी सामूहिक रूप से चुनाव समिति के सदस्यों की थी, जिन्होंने निष्ठापूर्वक चुनाव संपन्न कराया। कहा है कि मोबाइल के प्रयोग से निर्वाचन प्रक्रिया एवं निर्वाचन परिणाम किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं हुए और ना ही हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।