Allahabad University PG Admissions 2025 Online Applications Open Until May 16 पीजी में प्रवेश के लिए आवेदन को आखिरी मौका 15 मई को, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAllahabad University PG Admissions 2025 Online Applications Open Until May 16

पीजी में प्रवेश के लिए आवेदन को आखिरी मौका 15 मई को

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से शुरू हुए हैं और अंतिम तिथि 16 मई है। अब तक 46303 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया है, जिनमें से 21996 ने फीस जमा कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 15 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
पीजी में प्रवेश के लिए आवेदन को आखिरी मौका 15 मई को

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://aupravesh2025.cbtexam.in पर 25 अप्रैल से शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई यानी शुक्रवार तक है। अभ्यर्थियों के पास आवेदन के लिए एक दिन शेष है। गुरुवार की शाम तक 21996 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फार्म भर दिया है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों में पीजी के कुल 55 विषयों में 7231 सीटों पर दाखिले होने हैं। इनके लिए 46303 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है, जबकि 21996 फीस जमा कर अंतिम रूप से फार्म को सब्मिट कर दिया है। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए कुलपति के पास प्रस्ताव भेजा गया है।

अनुमति मिलने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। परंपरागत परास्नातक पाठ्यक्रम पीजीएटी-1 में शामिल किए गए हैं, जिनकी परीक्षा ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम में होगी। वहीं, पीजीएटी-2 में गैर परंपरागत पाठ्यक्रमों को शामिल किया है जिनकी प्रवेश परीक्षा केवल ऑनलाइन होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।