छात्र के आत्महत्या मामले में प्रधानाचार्य गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - जेठवारा में एक छात्र ने फीस न जमा होने के कारण प्रवेशपत्र न मिलने पर आत्महत्या कर ली। 12वीं के छात्र शिवम सिंह ने आम के पेड़ से फांसी लगाई। इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज...
जेठवारा, हिन्दुस्तान संवाद। फीस न जमा होने से प्रवेशपत्र न दिए जाने पर इंटरमीडिएट के छात्र के आत्महत्या करने के मामले में बुधवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले में आरोपी प्रबंधक फरार हैं। जेठवारा के आसो गांव निवासी शिवम सिंह धनसारी स्थित साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। प्रवेशपत्र न मिलने पर उसने तीन दिन पहले आम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। शिवम के पिता ने उसके सुसाइड करने लिए विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य को जिम्मेदार बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाने के एसआई अरुण कुमार मौर्य ने आरोपित प्रधानाचार्य बाघराय के महमदपुर भाव निवासी कृष्णमूर्ति त्रिपाठी को जेठवारा के कानूपुर से गिरफ्तार कर लिया। एसओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य को जेल भेज दिया गया है। प्रबंधक की तलाश में छापामारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।