Pratapgarh Advocate Council Holds Seminar on Indus Water Treaty and Operation Sindoor Success ऑपरेशन सिंदूर, सिंधु जल समझौते पर वकीलों ने किया संवाद , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsPratapgarh Advocate Council Holds Seminar on Indus Water Treaty and Operation Sindoor Success

ऑपरेशन सिंदूर, सिंधु जल समझौते पर वकीलों ने किया संवाद

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में अधिवक्ता परिषद द्वारा स्वाध्याय मंडल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ओंकार नाथ शर्मा और अन्य पूर्व सैनिकों ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर और सिंधु जल संधि पर विचार साझा किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 17 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर, सिंधु जल समझौते पर वकीलों ने किया संवाद

प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला बार के सभागार में अधिवक्ता परिषद की ओर से शनिवार को स्वाध्याय मंडल का कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष मनोज सिंह और संचालन अवध प्रांत उपाध्यक्ष अनिल दुबे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओंकार नाथ शर्मा (भूतपूर्व सैनिक), विशिष्ट आरपी सिंह(भूतपूर्व सैनिक), सुनील शर्मा (भूतपूर्व सैनिक) ने विचार रखे। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तथा सिंधु जल संधि विषय पर चर्चा हुई। चर्चा में बताया गया कि सिंधु जल संधि 19 सितंबर 1960 को कराची में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और अयूब खान ने समझौता किया था। सिंधु जल समझौते में छह नदियां आती है, इसमें प्रमुख रूप से व्यास, रावी, सतलुज, सिंधु चिनाब, झेलम नदी शामिल है।

इस मौके पर परिषद के मंत्री विनीत शुक्ला, कुलवंत शर्मा, रूपनारायण सरोज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।