हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - जेठवारा में मोहम्मद शमीम की हत्या के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मृतक के बेटे ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पहले भी एक आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा गया था। अब दिलावर...
जेठवारा, हिन्दुस्तान संवाद। मानधाता के हैंसी चौराहे पर गुरुवार शाम शिवरा गांव निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद शमीम की गोली मारकर हत्या के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। मामले में मृतक के बेटे ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। सोमवार रात मानधाता पुलिस और स्वॉट टीम से मुठभेड़ में एक आरोपी फूल्लू उर्फ सुहेल पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने फुल्लू के साथ उसके भाई दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को एसओ सुभाष यादव ने इलाके के बुकनापुर मोड़ से एक अन्य आरोपी जेठवारा के मनेहू निवासी दिलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।