DM Directs Strict Project Handover Procedures in Pratapgarh डीएम ने 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की प्रगति जानी, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDM Directs Strict Project Handover Procedures in Pratapgarh

डीएम ने 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की प्रगति जानी

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में, डीएम शिव सहाय अवस्थी ने 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि पूर्ण कार्य की जांच के बाद ही हैंडओवर किया जाए। उन्होंने चेतावनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 15 May 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की प्रगति जानी

प्रतापगढ़, संवाददाता। जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, सम्बंधित विभाग उसकी जांच करने के बाद ही हैंडओवर कराएं। यदि हैंडओवर कराने के बाद कार्य में कमियां बताई जाएंगी तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। यह निर्देश गुरुवार को डीएम शिव सहाय अवस्थी ने विकास भवन सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान दिए। डीएम ने विकास भवन सभागार में पीडब्ल्यूडी के अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें चिह्नित कर तत्काल मरम्मत करा लें। इसके अलावा उन्होंने आवास विकास परिषद, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सेतु निर्माण निगम, सी एंड डीएस, यूपीपीसीएल निर्माण इकाई लखनऊ और प्रयागराज, यूपी राजकीय निर्माण निगम आदि की ओर से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, डीडीओ केएन पांडेय सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।