Bride s Neighbor Kills Wedding Guest Over Fan Dispute in Pratapgarh जयमाल पर पंखे की दिशा बदलने के विरोध पर बाराती को मार डाला , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsBride s Neighbor Kills Wedding Guest Over Fan Dispute in Pratapgarh

जयमाल पर पंखे की दिशा बदलने के विरोध पर बाराती को मार डाला

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ जिले के भोजेमऊ से जौनपुर के महराजगंज में एक शादी के दौरान दुल्हन के पड़ोसी द्वारा जयमाल के समय पंखा बदलने का विरोध करने पर एक बाराती कमल कुमार की हत्या कर दी गई। इस घटना में कई अन्य बाराती...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 16 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
जयमाल पर पंखे की दिशा बदलने के विरोध पर बाराती को मार डाला

बीरापुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रतापगढ़ जिले के भोजेमऊ से गुरुवार रात पड़ोसी जिले जौनपुर के महराजगंज बरहूपुर में गई बारात में जयमाल के दौरान फर्राटा पंखे की दिशा बदलने का विरोध करने पर दुल्हन के पड़ोसी पुरवे के लोगों ने एक बाराती को पीटकर मार डाला। कई अन्य बारातियों को भी घायल कर दिया। रात में ही सूचना मिलने पर मृतक के परिवार के लोग महराजगंज पहुंच गए। पिता की तहरीर पर जौनपुर में दो सगे भाइयों सहित तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। फतनपुर थाना क्षेत्र के भोजेमऊ गांव से गुरुवार शाम रामजी मौर्य के बेटे सुनील की बारात जौनपुर महराजगंज के बरहूपुर गई थी।

रात करीब 11 बजे जयमाल के दौरान दुल्हन के पड़ोसी पुरवे के कुछ युवक पहुंचे और वहां लगा फर्राटा पंखा अपनी ओर मोड़ दिया। बारात में शामिल फतनपुर भोजेमऊ निवासी रामअजोर के 30 वर्षीय पुत्र कमल कुमार ने विरोध किया तो उनके बीच विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ी और तीन युवकों ने कमल की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। बीच बचाव में आए कई अन्य बारातियों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इससे बारात में भगदड़ मच गई। सभी घायलों को जौनपुर हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां कमल कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कमल के परिजन रात में ही महराजगंज पहुंच गए। उसके पिता रामअजोर ने दुल्हन के पड़ोसी पुरवे के रहने वाले सगे भाई अनिल सरोज, सुनील सरोज और एक अन्य अभिनंदन सरोज के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। हालांकि इनमें कोई पकड़ा नहीं जा सका। महराजगंज एसओ अरविंद पांडेय ने बताया कि मारपीट में किसी घायल की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तीन पर हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।