Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsAmir Memorial Senior Secondary School Honors Top CBSE Performers
अमीर ने मेधावियों को किया सम्मानित
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के अमीर मेमोरियल सीनियर सेकेंड्री स्कूल ने सीबीएसई के मेधावियों को सम्मानित किया। कक्षा 12 में रिद्धिमा गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि अन्य छात्रों ने भी उच्च अंक प्राप्त किए।...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 16 May 2025 04:35 PM
कुंडा, संवाददाता। अमीर मेमोरियल सीनियर सेकेंड्री स्कूल कुंडा ने इस बार सीबीएसई के मेधावियों को प्रबंधक शकील अहमद, प्रधानाचार्य प्रमिला त्रिपाठी ने सम्मानित किया। कक्षा 12 की 97 प्रतिशत अंक लाने वाली रिद्धिमा गुप्ता, 92 प्रतिशत शौर्य अग्रहरि, 88 प्रतिशत राज नंदिनी, आयुष पांडेय, 87 प्रतिशत मो. दानिश, 86 प्रतिशत गौरव श्रीवास्तव, 85 प्रतिशत अब्दुल रज्जाक तथा हाईस्कूल के 95 प्रतिशत अंक लाने वाले नवील अकमल, 91 प्रतिशत सार्थक केसरवानी, सोबिया फात्मा, 90 प्रतिशत राजकीन सिददीकी, 85 प्रतिशत अब्बास रहमती, शिवा यादव, शालिनी यादव को प्रशस्ति पत्र से नवाजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।