दलित घुड़चढ़ी विवाद; ठाकुर समाज की महापंचायत से पहले पुलिस का एक्शन, खेतों में भर दिया पानी
बुलंदशहर में दलित युवक से घुड़चढ़ी के दौरान मारपीट और एफआईआर के बाद ठाकुर समाज की होने वाली महापंचायत को पुलिस ने होने नहीं दिया है। पुलिस ने महापंचायत वाली जगह पर खेतों में पानी भरवा दिया।

बुलंदशहर में कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमरावली में ठाकुर समाज और दूसरे पक्ष के बीच तनाव बना हुआ है। शुक्रवार को गांव में होने वाली ठाकुर बिरादरी की महापंचायत को पुलिस ने खेतों में पानी भरकर रुकवा दिया। इससे गुस्साए समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर कलक्ट्रेट में डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।
20 फरवरी को गांव धमरावली में दलित पक्ष के एक युवक से घुड़चढ़ी के दौरान मारपीट हुई थी। पीड़ित पक्ष ने ठाकुर पक्ष के 29 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। शुक्रवार को ठाकुर समाज की ओर से गांव में महापंचायत का ऐलान किया गया था। इसका पता चलने पर पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर पानी भरवा दिया।
इसके बाद गांव से प्रधान पक्ष के लोग एकत्र होकर कालाआम स्थित मलका पार्क पहुंचे। प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर मांगों का एक ज्ञापन डीएम के नाम सौंपा। इसमें आरोप लगाया कि दलित पक्ष के युवकों ने घुड़चढ़ी के दौरान अश्लील डांस करते हुए इशारे किए थे, जिसका विरोध किया गया था। बारात सकुशल रवाना हो गई थी और बाद में दूल्हे के पिता ने रंजिशन फर्जी शिकायत पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ज्ञापन में प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों ने की बातचीत
शुक्रवार को मलका पार्क के सभी दरवाजों के साथ बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी। एएसपी, एसपी सिटी, नगर कोतवाली प्रभारी समेत कई थानों की पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एसएसपी श्लोक कुमार के जिले से बाहर होने का पता चलने पर ठाकुर पक्ष के लोगों ने तय किया कि शनिवार को एसएसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी। वहीं, एएसपी ऋजुल के अनुसार गांव में शांति कायम है। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है। माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।