Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतTeachers Gather for Educational Workshop at Guldia Khas School

सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर दिया जोर

गांव गुलड़िया खास के प्राथमिक स्कूल में भगवंतापुर संकुल की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों ने निपुण भारत मिशन, गणित एवं विज्ञान किट का प्रदर्शन, और छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 19 Sep 2024 11:00 AM
share Share

पूरनपुर/अमरैयाकलां। गांव गुलड़िया खास के प्राथमिक स्कूल में बुधवार को भगवंतापुर संकुल की संकुल स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पूरे संकुल क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक शामिल हुए। संगोष्ठी में निपुण भारत मिशन पर सभी शिक्षकों से अपने विद्यालयों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने एवं छात्रों की उपस्थिति बढाने पर जोर दिया गया। शिक्षकों द्वारा गणित एवं विज्ञान किट का प्रदर्शन करते हुए उसके सदुपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा साप्ताहिक एवं वार्षिक ट्रेकर पर चर्चा, रीड एलांग, शिक्षक संदर्शिका एवं कार्यपुस्तिका के प्रयोग, आदर्श शिक्षण योजना, प्रभावी कक्षा शिक्षण, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा, निपुण लक्ष्य आदि कई बिंदुओं पर पर भी जानकारी साझा की गई। कई शिक्षकों ने अपने स्व निर्मित टीएलएम का बेहतरीन प्रदर्शन कर बच्चों को पढ़ाने के तौर तरीक़े भी बताए। उनके कार्यों की अन्य शिक्षकों ने सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें