दसवीं और बारहवीं के मेधावियों का किया सम्मान
Pilibhit News - शहर की एसबीआई एलएचएसएफ शाखा में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राएं खुशी से झूम...

शहर की एसबीआई एलएचएसएफ शाखा में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। शुक्रवार को एसबीआई एलएचएसएफ शाखाा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र पाकर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। सम्मान पाने वालों में चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से कक्षा 12 से नितेश वर्मा, अर्पित सिंह, मधुकर, रवि, कक्षा दस से नितिन, प्रिंस, अमित शामिल हैं। वहीं लायंस बाल विद्या मंदिर से कक्षा दस की निधि, गायत्री, पीयूष और कक्षा 12 से प्रतीक्षा, शिवा गिरि, इंसिया को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, कैश आफीसर राम कुमार वर्मा, प्रबंधक संदीप कुमार सिंह समेत बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।