Inauguration of Solar Water RO Systems for Clean Drinking Water in Bilsanda होली पर सौगात, तीन आरओ सिस्टम का उद्घाटन किया, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsInauguration of Solar Water RO Systems for Clean Drinking Water in Bilsanda

होली पर सौगात, तीन आरओ सिस्टम का उद्घाटन किया

Pilibhit News - बिलसंडा में होली के दिन विधायक विवेक वर्मा और चेयरमैन डीके गुप्ता ने तीन सोलर वाटर आरओ सिस्टम का उद्धघाटन किया। विधायक ने कहा कि अब नगरवासियों को गर्मी में शुद्ध पानी मिलेगा। उन्होंने आरओ सिस्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 13 March 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
होली पर सौगात, तीन आरओ सिस्टम का उद्घाटन किया

बिलसंडा। होली के दिन नगर में तीन सोलर वाटरआरओ सिस्टम का विधायक विवेक वर्मा व चेयरमैन डीकेगुप्ता ने फीता काटकर आमजन को समर्पित कर दिये। आरसो के उद्धघाटन के साथ ही विधायक ने पानी पिया और साथियों को पिलाया। कहा, अब गर्मी में बिलसंडा के लोगों को शुद्ध शीतल पानी मिलेगा ये अच्छा कदम है। चेयरमैन ने नगरवासियों से आरओ सिस्टम के रखरखाव की अपील की है। सोलर सिस्टम वाले एक आरओ की कीमत करीब आठ लाख रुपये है। जिन तीन आरओ का उद्धघाटन हुआ है उनमें एक मुख्य बाजार निकट धर्मशाला, दूसरा थाना परिसर व तीसरा मार चौराहा पुरानी बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं। इस मौके पर सभासद एडवोकेट आशीष सक्सेना, सुमित गुप्ता, सुधांशु पारासर, सत्यपाल, सलीम, दिनेश कुमार, मंडल अध्यक्ष संजीव मौर्य आदि लोग मौजूद रहे। नगर पंचायत में विधायक को चेयरमैन व सभासदों ने रंग गुलाल लगाकर होली खेली। विधायक ने गले लगकर सभी को होली की बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।