Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsHerd of Elephants Causes Crop Damage in Bilsanda Nepal Border

नेपाल से पीटीआर में घुसे हाथियों ने बिलसंडा में फसलें रौंदी

Pilibhit News - बिलसंडा में नेपाल से आए हाथियों के झुंड ने कई गांवों में फसलों को रौंद दिया। किसानों ने मीरपुर हेमपुरा, बढ़ेपुरा, और अन्य गांवों में हाथियों के पदचिन्ह देखे। किसान फसलों के नुकसान से परेशान हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 17 Feb 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
नेपाल से पीटीआर में घुसे हाथियों ने बिलसंडा में फसलें रौंदी

बिलसंडा, संवाददाता। नेपाल से पीटीआर में घुसे हाथियों के झुंड ने बीती रात फिर से बिलसंडा के कई गांवों में फसलों को रौंद दिया। सरसों गेंहू के फसलों में सुबह हाथियों के पदचिन्ह मिले हैं। फसलों की रखवाली कर रहे किसानों ने बताया कि, मीरपुर हेमपुरा, बढ़ेपुरा मरौरी, पस्तौर, रौतापुर, नवदिया, फिरसाह समेत कई गांवों में हाथियों के पदचिन्ह देखें गए हैं। किसान दहशत में हैं। फसलें खराब होने से उनमें गुस्सा भी है। बिलसंडा के ये गांव पीटीआर के दियोरिया टाइगर रिजर्व के पसगवां कम्पार्टमेंट से सटे हैं। इसी इलाके से हाथियों की आबादी क्षेत्र में दस्तक की बात सामने आई है। इन गांवों के बाद हाथी फिर जंगल की ओर लौट गए हैं या फिर आबादी के निकट खेतों में हैं इसका कुछ पता नहीं चला हैं। किसानों की शिकायत पर दियोरिया पीटीआर के रेंजर ने वनकर्मियों के साथ जाकर हाथियों की लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया है। ग्रामीणों ने सामाजिकी वानिकी के अफसरों को भी खबर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें