फर्जी जीएसटी फर्म बनाकर असम में करा लिया पंजीकरण
Pilibhit News - असम में एक व्यक्ति के नाम पर फर्जी जीएसटी फर्म पंजीकरण कर दिया गया। अमरिया निवासी सिराज ने सीए को अपने दस्तावेज दिए थे, तब उसे इस धोखाधड़ी का पता चला। उसके नाम पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कूटरचित...

फर्जी जीएसटी फर्म बनाकर असम में पंजीकरण करा दिया गया। अमरिया में जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने पर पीड़ित को फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। पीड़ित की तहरीर पर अमरिया पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अमरिया क्षेत्र के कस्बा अमरिया निवासी सिराज ने तहरीर में बताया कि दो दिन पूर्व जीएसटी फर्म बनाने के लिए उसने सीए को अपने अभिलेख दिए थे। तब उसे पता चला कि उसके नाम से मलिक इंटरप्राइजेज जीएसटी फर्म का 11 सितंबर 2022 में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पहचान छिपाकर पैनकार्ड और आधार कार्ड का कूटरचित तरीके से प्रयोग कर असम राज्य गुवाहाटी जोन बी में पंजीकरण कराया गया है।
जिसमें व्यापार करने का पता ऑफिस नंबर 21 पवमाधवदेव नगर जलुकवारी गुवाहाटी में दूध व डेयरी के व्यवसाय के लिए दर्शाया गया है जबकि वह अपने जीवनकाल में कभी असम नहीं गया है। उसने कभी जीएसटी फर्म का प्रयोग भी नहीं किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।