तीन एमओआईसी नदारद मिले, जवाब तलब
Pilibhit News - कलीनगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें डीएम संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जन शिकायतों को सुना। कुल 22 शिकायतों में से तीन का निस्तारण किया गया। बीसलपुर में तीन...

कलीनगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जन शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण किया। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 22 शिकायती प्रार्थनापत्रों में से तीन का निस्तारण किया गया। बीसलपुर में तहसील दिवस में नदारद तीन एमओआईसी नदारत रहे। तीनों से जवाब तलब किया गया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेकर डीएम ने कहा कि विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें। अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण के लिए मौके पर जाएं। दोनों पक्षों को संतुष्ट करें। गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करायें और निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें।
ताकि शिकायत दोबारा न हो। राजस्व संबंधी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराएं। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार शर्मा, लोनिवि के अभियंता राजेश चौधरी, उपायुक्त स्वतः रोजगार वंदना सिंह, बीएसए अमित कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई, एसडीएम कलीनगर महिपाल सिंह, तहसीलदार कलीनगर वीरेंद्र कुमार, नॉयब तहसीलदार अक्षय कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। अमरिया में एसडीएम मंयक गोस्वामी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में तीन शिकायतें प्राप्त हुईं। किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ है। इस दौरान तहसीलदार विदेह सिंह सहित कानून गो हल्का लेखपाल मौजूद रहे। इधर पीलीभीत सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आम जनता की समस्याएं सुनी गईं। एसडीएम ने अफसरों की चेक की उपस्थिति, तीन नदारद बीसलपुर। तहसील सभागार में सीडीओ केके सिंह ने क्षेत्र से आए पीड़ितों की शिकायतें सुनकर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में बीसलपुर, बरखेड़ा और बिलसंडा के एमओआईसी नदारद रहे। सीडीओ ने इस पर गहरी नाराजगी जताई। एसडीएम नागेंद्र पांडे ने संपूर्ण समाधान दिवस में जब अधिकारियों की उपस्थिति को चेक किया तो कई अधिकारी गायब थे। जिस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए तीखे तेवर दिखाए। एसडीएम से कहा कि नदारद अधिकारियों से जवाब तलब करें। इसके बाद शिकायतों के निस्तारण का क्रम शुरू किया। इस मौके पर एसडीएम नागेंद्र पांडे, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, सीओ डॉ. प्रतीक दहिया, रेंजर रोहित जोशी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम नागेंद्र पांडे ने बताया कि तीनों ही एमओआईसी से स्पष्टीकरण लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।