हादसे में युवक घायल, वीडियो वायरल
Pilibhit News - बुधवार रात टनकपुर हाईवे पर एक पिकअप की टक्कर से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा इतना गंभीर था कि पिकअप ने उसे 10 मीटर तक घसीटा। हादसे का वीडियो सोशल...

थानाक्षेत्र में बुधवार रात टनकपुर हाईवे पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसे के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एसपी आवास के समीप रहने वाला 30 वर्षीय दयाशंकर अपनी बाइक से दूध बांटने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह आवास विकास चौराहे पर पहुंचा तभी पिकअप ने उसको टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप उसको 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। वायरल वीडियो के मुताबिक पिकअप चालक ने पहले वाहन को पीछे किया और वाहन में फंसी बाइक को निकाला और फिर आगे रवाना हो गया।
हादसे के बाद एकत्र भीड़ ने एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हादसे को लेकर अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।