प्रचंड गर्मी के बीच यूपी वालों को राहत की उम्मीद, होगी बादलों की आवाजाही; बारिश के आसार
- यूपी के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही और बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 3 अप्रैल को प्रदेश के कुछ जिलों में काले बादल छाएंगे और हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। यह दौर सिर्फ 24 घंटे चलेगा। इससे प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी यूपी के दक्षिण भाग के जिले प्रभावित होंगे।
यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है। इन दिनों प्रदेश के ज्यादातर जिलों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। दिन में चिलचिलाती धूप हो रही है। रात में भी गर्मी से लोग परेशान हैं। इस बीच प्रदेश के कुछ इलाकों में एक बार फिर बादलों की आवाजाही और बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 3 अप्रैल को प्रदेश के कुछ जिलों में काले बादल छाएंगे और हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। यह दौर सिर्फ 24 घंटे चलेगा। इससे प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी यूपी के दक्षिण भाग के जिले प्रभावित होंगे।
मौसम विभाग के अनुसार दो अप्रैल को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं तीन अप्रैल को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
अप्रैल के पहले दिन से चढ़ रहा पारा
अप्रैल के पहले ही दिन मंगलवार को तापमान ने तेजी पकड़ ली। अधिकतम पारा 36 डिग्री पहुंच गया। पिछले 72 घंटों से दिन का पारा लगातार चढ़ रहा है। रात के तापमान में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग का मानना है कि अगले 24 घंटे में एक से दो डिग्री तापमान में वृद्धि होगी लेकिन इसके बाद जल्द ही 40 या इसके नजदीक पहुंच जाएगा।
विक्षोभों और मौसमी सिस्टमों के कारण यूपी के नीचे और पूर्वी राज्यों में उथल पुथल जारी है। अभी तक मौसम स्थायी नहीं हो पाया है। मध्य प्रदेश से नजदीकी के कारण तापमान में जिस तेजी से बढ़ोतरी होनी थी वह नहीं हो पाई है। मंगलवार को कानपुर में अधिकतम तापमान 35.2 से बढ़कर 36 डिग्री हो गया। यह सामान्य से अधिक है।
इसी तरह रात का तापमान 15.6 से 15.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह सामान्य से कम है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि अगले 24 घंटे में पारा चढ़ेगा लेकिन अधिक नहीं। पर इसके बाद से लगातार तेजी से वृद्धि होगी।
हीट वेव को लेकर आपात बैठक बेड रिजर्व करने के दिए निर्देश
हीट वेव के अलर्ट को लेकर कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आपात बैठक की। उन्होंने जिले को हीट वेव के प्रकोप से सुरक्षित रखने के लिए सभी विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने सीएमओ को जिला अस्पताल में एक वार्ड और सीएचसी-पीएचसी में चार-चार बेड रिजर्व करने का निर्देश दिया। मरीजों के लिए कूल रूम की व्यवस्था करें। सन-स्ट्रोक से बचाव के लिए जनसूचना जारी करने संग आपातकालीन स्थिति के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाए। 108 एम्बुलेंस सेवा सक्रिय रहे। अस्पताल,हेल्थ सेंटर में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करें। दवाइयों के साथ ओआरएस का इंतजाम रहे। जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से बैठक करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यालय के बाहर बैठने और पीने का उचित इंतजाम कराएं। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी बस स्टैंड में प्राथमिक चिकित्सा, पीने का पानी, छाया का पर्याप्त इंतजाम किया जाए। बस स्टैंड पर ओआरएस केंद्र की स्थापना की जाए।