पंचमुंडी बलि और सौरभ का कत्ल, सिर-पंजे लेकर क्यों घूमे साहिल-मुस्कान? तंत्र साधना का नेपाल कनेक्शन
- तंत्र क्रिया के जानकार अंकित चौधरी की मानें तो साहिल के घर की दीवारों पर जिस आकृति ने हैरान किया है, वह नेपाली तंत्र साधना की ओर इशारा करती है। वहां इसे उल्लू तंत्र कहा जाता है। इसमें एक तरफ मुर्गा, दूसरी तरफ बकरा है। बीच का जो सिंबल है वह नेपाल या बंगाल में दिखेगा।

Meerut Murder Case: मेरठ के दिल दहला देने वाले सौरभ हत्याकांड में अब तंत्र-मंत्र का एंगल भी सामने आ रहा है। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस से कहा था उसने अपने पति की हत्या नहीं बल्कि वध किया है। जांच में सामने आया कि मुस्कान ने साहिल को पारलौकिक शक्ति द्वारा बातचीत का हवाला देकर साथ मिलाया था। कहानी में काला जादू और पिशाच का एंगल उस समय जुड़ गया, जब साहिल के घर पुलिस पहुंची और दीवार पर काले जादू की तस्वीर बनी मिली। इस कत्ल के तौर तरीकों ने सबको हिला कर रख दिया है। ज्योतिषाचार्य और तंत्र क्रिया के जानकार अंकित चौधरी की मानें तो साहिल के घर की दीवारों पर जिस आकृति ने हैरान किया है, वह नेपाली तंत्र साधना की ओर इशारा करती है। नेपाल में इसे उल्लू तंत्र कहा जाता है। इसमें एक तरफ मुर्गा, दूसरी तरफ बकरा है। बीच का जो सिंबल है वह नेपाल या बंगाल में दिखेगा क्योंकि दोनों जगह तंत्र क्रिया के लिहाज से प्रसिद्ध हैं। उन्होंने बताया पंचमुंडी बली देने का प्रावधान है। नोसिखिया इस तंत्र को नहीं कर सकते। नशे में ही इसे किया जा सकता है। हत्यारोपी साहिल और मुस्कान, सौरभ के सिर और हाथ के दोनों पंजों को लेकर घूमे थे। उसे साहिल के घर लेकर गए थे। साहिल के घर की दीवारों पर जो कुछ था, वह डरावना होने के साथ तंत्र क्रिया की ओर इशारा कर रहा था।
साहिल के कमरे से नशे का कुछ सामान भी बरामद किया गया है। साहिल के मकान में पुलिस ने छानबीन की तो घर पूरी तरह से बिखरा हुआ मिला। कमरे में एक दीवार पर काला जादू-शैतानी संबंधित तस्वीर बनी थी। इस तरह तस्वीर पर ऊपर की ओर कुछ अंक लिखकर एक चिन्ह बनाया हुआ था। इस तस्वीर में लाल रंग का इस्तेमाल किया गया था और कुछ अन्य चिन्ह लिखे थे। कई जगह अलग-अलग चिन्ह बने मिले। पुलिस ने कमरे की वीडियोग्राफी कराई, चूंकि यह कमरा भी क्राइम सीन है। इसी कमरे में साहिल ने सौरभ के कटे हुए सिर और हाथों को बैग में डालकर रखा था। पुलिस इन चिन्ह को लेकर छानबीन करा रही है। कमरे में खोजबीन की ताकि कोई किताब या पर्चा इन तस्वीरों से जुड़ा मिल जाए। फिलहाल इंटरनेट पर इस चिन्ह और तस्वीर को लेकर कुछ जानकारी पुलिस ने जुटाई है, जिसमें इसे शैतानी चिन्ह बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी जांच में लगी है।
'देवी मां ने वध का आदेश दिया', ऐसा कहकर मुस्कान ने साहिल को किया था तैयार
साहिल के तंत्र-मंत्र से जुड़े होने और उसके अंधविश्वासी होने के बारे में मुस्कान जानती थी। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने साहिल को यह कहकर साथ मिलाया था कि सौरभ चूंकि परेशान करता है, इसलिए देवी मां ने उसके वध करने का आदेश दिया है। ऐसे में दवाएं दिए जाने की वजह से तीन मार्च की रात एक बजे जब सौरभ बेहोश हो गया तो मुस्कान ने साहिल को घर बुलाया। मुस्कान ने साहिल के हाथ में चाकू दिया और हत्या करने के लिए कहा। इस दौरान साहिल ने चाकू पर मुस्कान का हाथ लगवाया और कहा कि वध तो तभी होगा, जब चाकू पर तुम्हारा भी हाथ लगेगा। इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया। इसके बाद चार बार और सीने में चाकू से वार किए।
सौरभ का सिर और दोनों हाथ काटने के बाद इन्हें एक बैग में बंद किया गया। रात को करीब तीन बजे के आसपास साहिल और मुस्कान इस बैग को लेकर साहिल के घर चले गए थे और सो गए। मुस्कान ने 4 मार्च को शारदा रोड से सीमेंट और ड्रम खरीदा था। इसके बाद दोपहर को लाश को इसी ड्रम में डाल दिया। इसके बाद चाकू, सौरभ का सिर और हाथ भी इसी ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल भर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।