आईटीआई की रिक्त सीट पर चयन के लिए करें आवेदन
Padrauna News - कुशीनगर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि 2024 सत्र के लिए तृतीय चरण चयन सूची के बाद रिक्त सीटों के लिए नया पंजीकरण शुरू हुआ है। आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर...
कुशीनगर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद अलीगंज लखनऊ चल रहे राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सत्र 2024 के तृतीय चरण चयन सूची से 9 सितंबर तक प्रवेश की कार्यवाही के बाद रिक्त सीट के सापेक्ष नया पंजीकरण शुरू हुआ है। आवेदक राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेंनवीन विकल्प पंजीकृत कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि तृतीय चरण प्रवेश के बाद अवशेष सीटों की सूचना जनपदवार/संस्थानवार/व्यवसायवार / पाठ्यक्रमवार परिषद की वेबसाइट www.scvtup.in अथवा जनपद के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य/कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को वेबसाइट http:www.scvtup.in से चौथे चरण के लिए राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी द्वारा नवीन विकल्पों के लिए ऑनलाइन आवेदन तथा चौथे चरण के लिए नवीन अभ्यर्थी द्वारा आवेदन तथा रिक्त सीटों का विवरण के आधार पर आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन नवीन आवेदन करने के लिए नवीन अभ्यर्थी द्वारा क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा। फार्म भरने के बाद शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इन्टरनेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया व अन्य बैंक के पेमेन्ट गेटवे की सुविधा उपलब्ध है। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।