Selection of 13 Academic Resource Persons in Urai Development Block Allocation Process साक्षात्कार के बाद चयनित 12 एआरपी को विकासखंड का हुआ आवंटन, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsSelection of 13 Academic Resource Persons in Urai Development Block Allocation Process

साक्षात्कार के बाद चयनित 12 एआरपी को विकासखंड का हुआ आवंटन

Orai News - उरई में बेसिक शिक्षा विभाग ने 13 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के पदों के लिए साक्षात्कार के बाद विकासखंड आवंटन की प्रक्रिया संपन्न की। 12 शिक्षकों ने मेरिट के अनुसार अपने विकासखंड भरे। अब तीन दिन में आवंटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 18 May 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
साक्षात्कार के बाद चयनित 12 एआरपी को विकासखंड का हुआ आवंटन

उरई। संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के चयनित 13 पदों पर साक्षात्कार के बाद शनिवार को सीडीओ कार्यालय में विकासखंड आवंटन की कार्यवाही हुई। विकल्प मांगे गए जिसमें 12 शिक्षकों ने मेरिट के अनुसार अपने विकासखंड भरे। जिन्हें 3 दिन में आवंटन की कार्यवाही संपन्न कराई जाएगी। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के लिए 36 शिक्षक अभ्यर्थियों का 3 दिन पहले विकास भवन में साक्षात्कार कराया गया था। अब शनिवार को एआरपी में अंतिम रूप से चयनित शिक्षकों को विकासखंड आवंटन की कार्यवाही विकास भवन में सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास की उपस्थिति में संपन्न की गई। बीएसए चंद्र प्रकाश ने बताया कि चयनित 36 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के बाद 13 एआरपी का चयन किया गया है।

एक अभ्यर्थी ने विकासखंड लेने से मना किया जिसमें 12 अभ्यर्थियों को विकासखंड उनकी मेरिट के आधार पर विकल्प भरने के बाद दिए गए। शेष 29 एआरपी पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। सभी चयनित 12 एआरपी को तीन दिन में विकासखंड में ज्वाइन करने का समय दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।