Health Camp Organized in Kalpi 67 Patients Treated and Awareness Raised मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 67 मरीजों का उपचार हुआ, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsHealth Camp Organized in Kalpi 67 Patients Treated and Awareness Raised

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 67 मरीजों का उपचार हुआ

Orai News - कालपी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रंजना सिंह की अध्यक्षता में 67 मरीजों का उपचार किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 28 April 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 67 मरीजों का उपचार हुआ

कालपी। संवाददाता शासन की योजना के तहत कालपी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रंजना सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें 67 मरीजों का उपचार करके नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा में डॉक्टर राकेश बघेल की मौजूदगी आयोजित मेले में मरीजों के उपचार के अलावा परिवार कल्याण कार्यक्रमों के बारे में जानकारियां दी गई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित जन आरोग्य मेले में चिकित्सकीय टीम ने मरीजों का उपचार करके गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए सुझाव दिए गये। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि भीषण गर्मी तथा लू लपट की चपेट में आकर के उल्टी, दस्त एवं पेट रोगियों की संख्या बड़ रही है। इसलिए सभी लोग ताजा भोजन ग्रहण करें। शुद्ध पानी का प्रयोग करें तथा पूरे कपड़े पहन कर दोपहर को घर से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण उत्पन्न होने पर डॉक्टरों की सलाह पर दवाइयों का प्रयोग करें।मेले में नीरज पाल , हिमांशु दीक्षित, नीरज वर्मा आदि स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान टेबलेट तथा अन्य परिवार नियोजन संबंधी सामग्री का वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।