Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Opportunity see Venus and Mars with open eyes amazing astronomical event will happen in solar system in next four days

शुक्र और मंगल ग्रह को खुली आंखों से देखने का मौका, सौरमंडल में होने जा रही अद्भुत खगोलीय घटना

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में नए साल का जश्न अभी जारी है। हमारा सौरमंडल भी इसमें शामिल होने की तैयारी में है। अगले कुछ दिनों में अंतरिक्ष आपको कुछ खूबसूरत खगोलीय घटनाएं दिखाएगा।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, वाराणसी, अभिषेक त्रिपाठीThu, 9 Jan 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में नए साल का जश्न अभी जारी है। हमारा सौरमंडल भी इसमें शामिल होने की तैयारी में है। अगले कुछ दिनों में अंतरिक्ष आपको कुछ खूबसूरत खगोलीय घटनाएं दिखाएगा। खास यह कि पृथ्वी के दोनों पड़ोसी ग्रह शुक्र और मंगल इसमें शामिल हैं। अंतरिक्ष विज्ञान के अध्येताओं और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह नए साल के तोहफे से कम नहीं।

10 जनवरी की शाम आप सौरमंडल के सबसे गर्म ग्रह शुक्र को आसानी से देख पाएंगे। इस दिन शुक्र सूर्य से सबसे दूर होगा। बिना दूरबीन या टेलिस्कोप इसे नंगी आंखों से भी देखा जा सकेगा। 10 जनवरी यानी शुक्रवार की शाम सूर्यास्त के तत्काल बाद दक्षिण पश्चिम आकाश में यह 47 डिग्री के कोण पर नजर आएगा। युवा खगोल विज्ञानी वेदांत पांडेय बताते हैं कि यह मौका 10 से 12 साल में एक बार आता है जब शुक्र और पृथ्वी अपनी कक्षाओं में इस स्थिति पर होते हैं।

ये भी पढ़ें:बिना हेलमेट बाइक चलाने पर पैदल लौटना पड़ सकता है, हर जिले में नोएडा मॉडल जल्द
ये भी पढ़ें:UP में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने दी थोड़ी राहत की खबर, लेकिन बारिश भी
ये भी पढ़ें:गाड़ी छोड़ने के लिए मांगी पांच हजार घूस, ARTO समेत चार को तीन-तीन साल की कैद
ये भी पढ़ें:अब बनारस के मुस्लिम बहुल इलाके में बंद मंदिर खुलवाया, सफाई में कई शिवलिंग मिले
ये भी पढ़ें:योगी सरकार ने संभल में 1978 में हुए दंगों पर मांगी रिपोर्ट, एक सप्ताह की डेडलाइन

दूसरा मौका 12 जनवरी को मंगल ग्रह को देखने का होगा। इस दिन मंगल पृथ्वी के सबसे नज़दीक होगा, जिसे पूरी रात एक लाल रंग के चमकदार तारे के रूप में देखा जा सकेगा। मंगल ग्रह हर 2 साल में पृथ्वी के करीब आता है। 16 जनवरी को पृथ्वी, मंगल और सूर्य एक सीधी रेखा में होंगे। इस समय मंगल की पृथ्वी से दूरी 96,084,099 किलोमीटर होगी। इसके बाद आप मंगल को इतना चमकदार दोबारा साल 2027 में देख पाएंगे।

आईयूका के छात्र कर रहे अध्ययन की तैयारी

बीएचयू के भौतिकी विभाग में खुले आईयूका (इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स) के वैज्ञानिक और छात्र दो दिन पहले से इन एस्ट्रोनॉमिकल इवेंट्स के अध्ययन की तैयारी में लग गए हैं। केंद्र समन्वयक डॉ. राज प्रिंस ने बताया कि छात्रों को इन खगोलीय घटनाओं को लाइव दिखाने के साथ ही ग्रहों के अपनी कक्षाओं में परिभ्रमण के दौरान होने वाली ऐसी अन्य घटनाओं के बारे में भी बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौसम साफ होने की स्थिति में इनकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें