one teenager was gang raped other was pushed by a car the victim recorded her statement in the court एक किशोरी से किया गैंगरेप, दूसरी को कार से दे दिया धक्का; पीड़िता ने कोर्ट में दर्ज कराया अपना बयान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsone teenager was gang raped other was pushed by a car the victim recorded her statement in the court

एक किशोरी से किया गैंगरेप, दूसरी को कार से दे दिया धक्का; पीड़िता ने कोर्ट में दर्ज कराया अपना बयान

किशारी के साथ गैंगरेप और सहेली की हत्या के मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज कराए हैं। साथ ही तीनों आरोपियों को 24 घंटे रिमांड के बाद जेल भेज दिया है। खुर्जा नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित किशोरी ने बताया है कि वह जिला प्रतापगढ़ के एक गांव की रहने वाली है।

Ajay Singh संवाददाता, खुर्जा/बुलंदशहरTue, 13 May 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
एक किशोरी से किया गैंगरेप, दूसरी को कार से दे दिया धक्का; पीड़िता ने कोर्ट में दर्ज कराया अपना बयान

नौकरी के बहाने कार में लाने के दौरान किशारी के साथ गैंगरेप और सहेली की हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस ने पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज कराए हैं। साथ ही तीनों आरोपियों को 24 घंटे रिमांड के बाद जेल भेज दिया है। खुर्जा नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित किशोरी ने बताया है कि वह जिला प्रतापगढ़ के थाना चिलविला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह मामा के साथ नोएडा में रहती हैं। 6 मई की शाम को सहेली के साथ सूरजपुर कोर्ट नम्बर-3 के सामने गई थी। जहां उसके परिचित अमित ने उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देकर कार में बैठा लिया।

कार में अमित का दोस्त संदीप भी था। कुछ दूर चलने पर आरोपियों ने रास्ते में बीयर खरीदी और उन्हें भी जबरन पिलाई। इसी बीच एक अन्य साथी को उन्होंने बुला लिया। इसके बाद तीनों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। सहेली को मेरठ क्षेत्र में कार से फेंकने के बाद तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

ये भी पढ़ें:संन्यास लेने के बाद संत प्रेमानंद से मिलने पहुंचे विराट, पत्नी अनुष्का भी साथ

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलश शुरू कर दी। जिसके बाद अरनियां थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित एक बाग में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली लगने से संदीप सिंह पुत्र योगेश सिंह निवासी भराई मंदिर वाली गली सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर और गौरव पुत्र जगवीर निवासी न्यू विकास नगर लोनी थाना लोनी देहात जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपी अमित पुत्र लोकेश निवासी गुरुद्वारा रोड सूरजपुर थाना सूरजपुर गौतमबुधनगर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीनों को 24 घंटे तक रिमांड में रखा। जिसमें पुलिस ने घटनाक्रम जानने का प्रयास किया। सोमवार को पुलिस ने पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज कराए हैं। जिसके बाद पीड़िता को परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें:गोरखपुर में तेज आवाज से दहला इलाका, घरों से बाहर निकले लोग; दौड़े-दौड़े गांव में

पुलिस की सक्रियता से हुई मृतका की पहचान

सात मई को पीड़िता आरोपियों से खुद को बचाते हुए कोतवाली खुर्जा नगर पहुंची। जहां उसने अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी। जिसके बाद कार से धक्का मारकर उतारी गई किशोरी की मौत के मामले में भी जांच की गई। पुलिस ने मेरठ जिले में पहुंचकर मृतका के शिनाख्त के प्रयास किए। जिसके बाद मृतका की शिनाख्त हो सकी।

क्या बोली पुलिस

कोतवाली खुर्जा नगर के प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के कोर्ट में बयान कराए गए हैं। जिसके बाद पीड़िता को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। रिमांड के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।