मेधावियों की सफलता प्रधानाचार्य की उपलब्धि
Balrampur News - सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद विद्यालयों के प्रबंधकों ने मेधावियों को लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। सेंट जेवियर्स के प्रिंसिपल ने मेहनत और ईमानदारी का महत्व बताया। अन्य प्रिंसिपलों ने...

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य ने अपने-अपने स्कूल के मेधावियों को निरंतर आगे बढ़ते रहने के साथ-साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। सेंट जेवियर्स के प्रिंसिपल मोहम्मद आसिफ रूमी ने बच्चों को लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी के साथ किताबों से प्रेम करने का मूल मंत्र दिया। पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एमपी तिवारी ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए और अधिक मेहनत के साथ अपने जीवन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने का टिप्स बताए। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रिंसिपल गीता मिश्रा एवं केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल वीरेंद्र प्रताप सिंह ने मेधावियों के साथ-साथ सभी छात्रों को सफलता की शुभकामनाएं देते हुए अपने रुचि के अनुसार निर्णय लेकर आगे की तैयारी में आज ही से जुट जाने के लिए मूल मंत्र दिया।
एमजे एक्टिविटी इंटर कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर हिमांशु धर द्विवेदी एवं प्रबंधक समीर रिजवी, टाइनी टाट्स इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मनीष सिंह एवं प्रबंधक सैफ अली खान ने बोर्ड परीक्षा परिणाम को छात्रों के कड़ी मेहनत का परिणाम बताया है। उन्होंने सभी मेधावियों से अपील किया है कि बोर्ड प्रीक्षा परिणाम सिर्फ उनके सफलता की प्रथम पायदान की कहानी है। अभी उन्हें मंजिल पाने के लिए अन्य परीक्षाओं में सफलता हासिल करना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।