Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़On the action taken on a part of Noorie Masjid Maulana Shahabuddin said running a bulldozer on religious place illegal

धार्मिक स्थल पर बुलडोजर चलाना गैरकानूनी, नूरी मस्जिद एक हिस्सा ढहाने पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन

  • मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी मंगलवार को कहा के चंद फिरकापरस्त ताकतों ने देश का माहौल खराब कर रखा है। जगह जगह धार्मिक विवाद उत्पन्न किए जा रहे है। धार्मिंक पर बुलडोजर की कार्रवाई को रोका जाए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी मंगलवार को फतेहपुर के नूरी मस्जिद पर हुए बुलडोजर एक्शन से नाराज हो गए। उन्होंने प्रेस को जारी बयान में कहा के चंद फिरकापरस्त ताकतों ने देश का माहौल खराब कर रखा है। जगह जगह धार्मिक विवाद उत्पन्न किए जा रहे है। शिक्षा और जनता की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान ना देकर धर्मों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

मौलाना बरेलवी ने कहा फतेहपुर जिला के कस्बा ललौली खेड़ा में एक धार्मिक स्थल पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है। ये धार्मिक स्थल 180 साल पुराना है। सरकार के अभिलेखों में दर्ज है, अब ऐसी परिस्थिति में इसको अवैध बता कर बुलडोजर चलाना सरासर अन्याय और ज्यादती है।

ये भी पढ़ें:180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण पर योगी सरकार का ऐक्शन

मौलाना ने आगे कहा कि धार्मिक स्थलों के निर्माण और रखरखाव की मुकम्मल आजादी दी है और साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक स्थलों और अन्य जगहों पर बुलडोजर चलाने की रोक लगा रखी है। मगर सरकार इन तमाम बातों को नजरअंदाज करके इंसाफ और संविधान के खिलाफ काम करने पर तुली हुई है। मौलाना ने उत्तर प्रदेश के मुखिया से मांग की है कि धार्मिंक पर बुलडोजर की कार्रवाई को रोका जाए। इसको लेकर लोगों में बड़ी बेचैनी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें