Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़On removing Veer Abdul Hamid name from the school Akhilesh Yadav said that bharat ka naam badal kar BJP kar dein

भारत का नाम बदलकर भाजपा रख दें, वीर अब्दुल हमीद का नाम स्कूल से हटाने पर भड़के अखिलेश यादव

  • अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि गाजीपुर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार से 1965 के युद्ध के नायक वीर अब्दुल हमीद का नाम हटाया जाना बेहद निंदनीय और अशोभनीय है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि अब भारत का नाम बदलकर ‘भाजपा’ करना ही बाकी रह गया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, भाषा, गाजीपुरTue, 18 Feb 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
भारत का नाम बदलकर भाजपा रख दें, वीर अब्दुल हमीद का नाम स्कूल से हटाने पर भड़के अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव वीर अब्दुल हमीद का नाम स्कूल से हटाए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि गाजीपुर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार से 1965 के युद्ध के नायक वीर अब्दुल हमीद का नाम हटाया जाना बेहद निंदनीय और अशोभनीय है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि अब भारत का नाम बदलकर ‘भाजपा’ करना ही बाकी रह गया है।

दरअसल गाजीपुर जिले के धामूपुर गांव के स्कूल की हाल में ही रंगाई-पुताई के बाद उसका नाम बदलकर पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय कर दिया गया था। इसे लेकर अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने एक खबर का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "ये बेहद निंदनीय और अशोभनीय है कि देश के लिए शहीद होने से अधिक महत्व किसी और को दिया जा रहा है। अब बस यही बाक़ी रह गया है कि कुछ लोग देश का नाम ‘भारत’ की जगह ‘भाजपा’ रख दें।" सपा अध्यक्ष ने कहा, "जिन्होंने न आज़ादी दिलाने में कोई भूमिका निभाई, न ही आज़ादी बचाने में वो शहीदों का महत्व क्या जानें।"

शहीद अब्दुल हमीद के परिजनों ने भी स्कूल की बाहरी दीवार और गेट से युद्ध शहीद का नाम हटाए जाने का विरोध किया, जिसमें कभी खुद परमवीर चक्र विजेता शिक्षा हासिल की थी। परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हामिद के पौत्र जमील अहमद ने कहा कि पांच दिन पहले स्कूल की रंगाई-पुताई की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वार पर शहीद हमीद विद्यालय की जगह पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल लिख दिया गया।

ये भी पढ़ें:पॉपकॉर्न में GST का हेरफेर हो गया है, कहीं मखाने में न हो जाए; अखिलेश ने कसा तंज
ये भी पढ़ें:आगरा में पति की हैवानियत, 100 रुपये देकर बेटे को बाहर भेजा,फिर पत्नी को मार डाला

कांग्रेस ने भी जताई नाराजगी

गाजीपुर के धामूपुर स्थित परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद विद्यालय का नाम बदलकर पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय करने का कांग्रेस ने भी विरोध किया है। कांग्रेस के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने इसे शहीदों का अपमान करार दिया। उन्होंने कहा कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अमेरिका के अजय समझे जाने वाले सात पैटन टैंकों को धवस्त करने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का नाम हटाया जाना दुखद है। जबकि वीर अब्दुल हमीद इसी विद्यालय के विद्यार्थी थे। आज भी विद्यालय के रजिस्टर में उनका नाम दर्ज है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें