Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav said in loksabha GST manipulation has happened in popcorn let it not happen in makhana

पॉपकॉर्न में GST का हेरफेर हो गया है, कहीं मखाने में न हो जाए; लोकसभा में अखिलेश यादव का वित्त मंत्री पर तंज

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में मोदी सरकार पर जमकर तंज कसा। उन्होंने वित्तमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि पॉपकॉर्न में GST का हेरफेर हो गया है, कहीं मखाने में न हो जाए। इसके अलावा सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

Pawan Kumar Sharma भाषाTue, 11 Feb 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
पॉपकॉर्न में GST का हेरफेर हो गया है, कहीं मखाने में न हो जाए; लोकसभा में अखिलेश यादव का वित्त मंत्री पर तंज

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में मोदी सरकार पर जमकर तंज कसा। उन्होंने वित्तमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि पॉपकॉर्न में GST का हेरफेर हो गया है, कहीं मखाने में न हो जाए। इसके अलावा सपा प्रमुख ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था, पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे समेत अन्य विषयों पर कटाक्ष किया।

अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था में कथित खामियों और कई स्थानों पर यातायात जाम होने का हवाला देते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि वहां की तस्वीरें देखकर सनातन धर्म को मानने वाले हर व्यक्ति को बहुत दुख पहुंचा है। उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह आरोप भी लगाया कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार डबल ब्लंडर कर रही है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बजट में कोई रोडमैप नहीं दिखाई देता है।

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

सपा प्रमुख ने अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर कहा, ‘क्या पिछले 10 बजट इसलिए बनाए गए थे कि दुनिया यह देखे कि भारत के लोग हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां बांधकर भेजे गए।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे का हवाला देते हुए कटाक्ष किया, ‘पिछली बार हीरा लेकर गए थे। इस बार हो सके तो सोने की जंजीर लेकर जाइएगा...हो सके तो कुछ और लोगों को वहां से किसी दूसरे जहाज में अपने साथ लेते आइएगा।’

महाकुंभ के महाजाम में फंसे हैं श्रद्धालु

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दूसरी तस्वीर महाकुंभ में दिखी जो सनातन को मानने वालों को दुख पहुंचाने वाली थी। प्रयागराज में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और 300 किलोमीटर जाम में फंसे रहे। भाजपा की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे लोगों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसी तस्वीर होनी चाहिए जिसमें आप यातायात नहीं संभाल पा रहे हैं। चांद पर पहुंचने का क्या फायदा जब जमीन की समस्याएं नहीं दिखती हों।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद करिए, केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी का हिंदू धर्म से किया जाए बहिष्कार, धर्म संसद में प्रस्ताव पारित

कन्नौज सांसद ने कहा, "देश में अब भी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना पड़ रहा है, क्या यही विकसित भारत की तस्वीर है? यह बजट चार इंजन वाला है। लगता है कि एक के बाद एक इंजन खराब होते गए, इसलिए चार इंजन लगाने पड़े।" उत्तर प्रदेश की ‘डबल इंजन’ सरकार ‘डबल ब्लंडर’ कर रही है। किसानों की आय दोगुना करने का सपना दिखाने वाली सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है।

पॉपकॉर्न में जीएसटी की हेरफेर

अखिलेश यादव ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान का हवाला देते हुए कटाक्ष किया, ‘जैसे पॉपकॉर्न में जीएसटी का हेरफेर हो गया है, कहीं मखाने में न हो जाए।’ उनका इशारा बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की तरफ था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें