Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़no rooms in hotels and resorts till mahakumbh special offers after that changed planning after seeing the crowd

महाकुंभ तक होटल-रिसॉर्ट में नो रूम, उसके बाद स्‍पेशल ऑफर; भीड़ देख बदली प्‍लानिंग

  • जो लोग अब तक महाकुंभ में नहीं पहुंच पाए थे वे अब पहुंच रहे हैं।महाशिवरात्रि स्नान पर्व तक शहर के बड़े होटलों और रिसॉर्ट्स में नो रूम की स्थिति है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए होटल और रिसॉर्ट संचालकों ने ऑफर देना शुरू कर दिया है। कई संचालकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर किया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 22 Feb 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ तक होटल-रिसॉर्ट में नो रूम, उसके बाद स्‍पेशल ऑफर; भीड़ देख बदली प्‍लानिंग

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए होटल और रिसॉर्ट संचालकों ने ऑफर देना शुरू कर दिया है। कई संचालकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर किया है। इधर, महाशिवरात्रि स्नान पर्व तक शहर के बड़े होटलों और रिसॉर्ट्स में नो रूम की स्थिति है।

बता दें कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्‍नान के साथ ही महाकुंभ का औपचारिक समापन हो जाएगा। इससे पहले संगम स्‍नान के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। जो लोग अब तक महाकुंभ में नहीं पहुंच पाए थे वे अब पहुंच रहे हैं। अत्‍यधिक भीड़ और यातायात की स्थितियों को देखते हुए यूपी बोर्ड ने प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा तक स्‍थगित कर दी है। प्रयागराज को छोड़कर अन्‍य सभी जिलों में तय टाइमटेबल के अनुसार ही दोनों बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। केवल प्रयागराज में स्‍थगित की गईं। दोनों बोर्ड की परीक्षाएं अगले महीने यानी 9 मार्च को दोनों पालियों में आयोजि कराई जाएंगी।

ये भी पढ़ें:पहले पत्‍नी हड़पी अब जमीन पर नजर, जान बचाने की गुहार लगाते थाने पहुंचा पति

वहीं महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन, रेलवे और रोडवेज ने अपनी भी पुरानी प्लॉनिंग को बदल कर नई तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाकुंभ के सभी अमृत स्नान पूरे होने के बाद भी तीर्थराज प्रयागराज में श्रद्धालुओं के आने के उत्साह में कोई कमी नहीं है। ऐसे में प्रयागराज के होटल, होम स्टे और मेला क्षेत्र में बने लग्जरी कॉटेज 28 फरवरी और उसके बाद की तारीख के लिए भी प्री बुक चल रहे हैं। इस बार महाकुंभ के महाआयोजन ने होटल कारोबार में बूम ला दिया है।

ये भी पढ़ें:स्कूल में रैगिंग की शिकायत करने पर जूनियर को फावड़े से मारा, हालत गंभीर

इस महापर्व के अंतिम सप्ताह में भी होटल, रिसॉर्ट, टेंट सिटी में कमरों के लिए डिमांड है। प्रयागराज होटल्स एंड रेस्टोरेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट हरजिंदर सिंह का कहना है कि महाशिवरात्रि तक अधिकांश होटल फुल हैं। इस दौरान नैनी और अरैल में रिसॉर्ट की बुकिंग के लिए अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है। वहीं 28 फरवरी के बाद 10 मार्च तक बुकिंग कराने पर विशेष ऑफर दिया जा रहा है। कंपनियों ने 10 मार्च तक अपनी सेवा बढ़ा दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें