Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़first the friend grabbed his wife now both targeted his field husband reached police station pleading to save his life

दोस्‍त ने पहले पत्‍नी हड़पी अब जमीन पर नजर, जान बचाने की गुहार लगाते थाने पहुंचा पति

  • दोस्‍त से घनिष्‍ठता बढ़ी तो वह घर आने जाने लगा। कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी का दोस्त से अवैध संबंध हो गया है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने रोकटोक की तो सन् 2021 में पत्नी उसे छोड़कर उसके दोस्त के साथ लुधियाना में ही दूसरी जगह रहने लगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाद, गोरखपुरSat, 22 Feb 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
दोस्‍त ने पहले पत्‍नी हड़पी अब जमीन पर नजर, जान बचाने की गुहार लगाते थाने पहुंचा पति

Husband-Wife Story: गोरखपुर के गगहा क्षेत्र के एक गांव में दोस्ती में धोखा देने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को गगहा थाने पर पहुंचे कोठा निवासी पीड़ित युवक ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए शिकायत की कि पिछले चार वर्ष से पत्नी का उसी के दोस्त के साथ अवैध संबंध है और वह दोस्त के साथ ही रहती है। इन चार सालों में कई बार पत्नी और दोस्त को समझाया लेकिन हर बार दोनों उसे बुरी तरह मारपीट कर भगा दिया। वे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। अब दोस्त और पत्नी दोनों मिलकर गांव के उसके पैतृक जमीन को भी हथियाना चाहते हैं इसके लिए आए दिन उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

कोठा के बेलवा गांव के एक युवक ने गगहा थाने पर तहरीर दी है। युवक ने बताया कि सन् 2013 में उसकी शादी सिवान में अपनी ही भाभी की छोटी बहन से हुई। शादी के कुछ दिन बाद वह पत्नी को लेकर लुधियाना पंजाब कमाने चला गया। वहां उसकी दोस्ती तमकुही राज के युवक से हुई। समय के साथ युवक से घनिष्ठता बढ़ती गई।

ये भी पढ़ें:स्कूल में रैगिंग की शिकायत करने पर जूनियर को फावड़े से मारा, हालत गंभीर

इसके बाद वह घर आने जाने लगा। कुछ समय बाद जब उसको पता चला कि उसकी पत्नी का दोस्त से अवैध संबंध है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने रोकटोक की तो सन् 2021 में पत्नी उसे छोड़कर उसके दोस्त के साथ लुधियाना में ही दूसरी जगह रहने लगी। पीड़ित युवक ने कई बार पत्नी और दोस्त को समझाया लेकिन दोनों नहीं माने।

ये भी पढ़ें:साहब, मुझे थाने में ही रहने दो; पत्‍नी से हाथापाई के बाद गुहार लगाने लगा पति

आरोप है की पत्नी ने कहा कि वह दोस्त के साथ ही रहेगी, उसे तलाक भी नहीं देगी और जोर जबरदस्ती की तो थाने पर जाकर फर्जी मुकदमा करवाकर जेल भेजवा देगी। पीड़ित युवक का कहना है कि अब उसकी पत्नी और दोस्त उसके गांव के पैतृक जमीन को भी हथियाना चाहते हैं जिसके लिए आए दिन उसकी हत्या का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है इस मामले में पत्नी की बहन की भी मिलीभगत है। पीड़ित युवक ने बताया कि इतने दिनों तक लोक लाज के डर से उसने यह सब बात किसी को नहीं बताई लेकिन अब जान का खतरा देखकर उसने पुलिस को मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें