Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़junior beaten with a shovel for complaining about ragging in school condition critical lawsuit from both sides

स्कूल में रैगिंग की शिकायत करने पर जूनियर को फावड़े से मारा, हालत गंभीर; दोनों ओर से मुकदमा

  • जूनियर छात्र के प्रिंसिपल से शिकायत करने पर आरोपियों ने उसे लाइब्रेरी से ले जाकर लाठी-डंडे और फावड़े से मारपीट कर मोबाइल और बाइक छीन ली। छात्र के सिर में गंभीर चोट लगी है। इमरजेंसी वार्ड के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरSat, 22 Feb 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल में रैगिंग की शिकायत करने पर जूनियर को फावड़े से मारा, हालत गंभीर; दोनों ओर से मुकदमा

गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आया है। आरोप इंटर के दो छात्रों पर लगा है। जूनियर छात्र के प्रिंसिपल से शिकायत करने पर आरोपियों ने उसे लाइब्रेरी से ले जाकर लाठी-डंडे और फावड़े से मारपीट कर मोबाइल और बाइक छीन ली। घायल छात्र के सिर में गंभीर चोट लगी है। एयरफोर्स हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पीड़ित के रिश्तेदार की तहरीर पर खोराबार थाने में 12वीं के दो छात्रों और उनके परिवार के लोगों पर गैर इरादतन हत्या की कोशिश और डकैती का केस दर्ज किया गया है। आरोपितों ने भी घायल छात्र व उसके परिवारीजनों पर मारपीट का केस दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें:डांस करते-करते मारपीट करने लगे मेहमान, फेंकने लगे कुर्सियां; फेरों से पहले बवाल

पीड़ित छात्र की बुआ के लड़के सनहा मिर्जापुर बाजार निवासी सूरज कुमार उर्फ गोलू ने खोराबार थाने में तहरीर देकर गुरुवार को केस दर्ज कराया। सूरज ने पुलिस को बताया कि उसका ममेरा भाई खोराबार इलाके के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10वीं में पढ़ता है। 12 वीं में पढ़ने वाले दो छात्र रोज उसे प्रताड़ित करते हैं। प्रिंसिपल से शिकायत की तो उन्होंने परिवार के लोगों को डांटकर भगा दिया।

19 फरवरी की रात उसके साथ उसका ममेरा भाई लाइब्रेरी में पढ़ रहा था। वहां पर 12वीं के दोनों छात्र आए और ममेरे भाई को अपने साथ ले गए। दोनों ने परिवार और अज्ञात लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडे और फावड़े से मारकर उसे घायल कर दिया गया और मोबाइल और बाइक छीन ली।

ये भी पढ़ें:साहब, मुझे थाने में ही रहने दो; पत्‍नी से हाथापाई के बाद गुहार लगाने लगा पति

क्‍या बोली पुलिस

एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने कहा कि लड़कों के दो पक्षों का झगड़ा है। एक पक्ष ने तहरीर में मारपीट की वजह रैगिंग जरूर डाली है पर अभी तक रैगिंग की बात सामने नहीं आई है। पहले भी झगड़ा हुआ था, तब थाने पर समझौता कराया गया था। दोनों पक्ष से केस दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें