Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़No liquor shops on expressways and highways CM Yogi Adityanath gave instructions to officials

एक्सप्रेसवे और हाईवे पर नहीं होंगी शराब की दुकानें, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने प्रदेश के सभी एक्सप्रेसवे और हाईवे के किनारे शराब बिक्री पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 2 March 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेसवे और हाईवे पर नहीं होंगी शराब की दुकानें, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने प्रदेश के सभी एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ फूड प्लाजा की तरह अस्पताल की भी व्यवस्था करने को कहा। साथ ही एक्सप्रेसवे और हाईवे के किनारे शराब बिक्री पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों के साइनेज बहुत बड़े होते हैं, इन्हें छोटा किया जाए।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में मंत्री, शासन स्तर के अधिकारी, सभी मंडलों के मंडलायुक्त, सभी जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और एसपी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा, "एक्सप्रेसवे एवं हाइवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल न हो। अक्सर यह देखा गया है कि शराब की दुकानों के साइनेज बहुत बड़े होते हैं, इन्हें छोटा किया जाए। बिना परमिट की बसें सड़कों पर न चलने पाएं। डग्गामार वाहनों एवं ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। दूसरे प्रदेश से आने वाले बिना परमिट के वाहनों को बॉर्डर पर रोकें। ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन एवं व्हीकल एसोसिएशन से बातचीत करके यह सुनिश्चित कराएं कि लंबी दूरी की गाड़ियों पर दो ड्राइवर हों।"

ये भी पढ़ें:आकाश आनंद से क्यों नाराज हुईं मायावती? बसपा प्रमुख ने इन्हें ठहराया कसूरवार
ये भी पढ़ें:बांके बिहारी की होली गाइडलाइन जारी, मंदिर प्रबंधन ने की ऐसे भक्तों न आने की अपील

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नशे में वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना,सिग्नल तोड़ना और मोबाइल फोन का इस्तेमाल सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारक हैं। जिन्हें लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। योगी ने मौतों को नियंत्रित करने के लिए दुर्घटना के कारकों को खोजने एवं लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया। सीएम ने आगे कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग अपने स्कूल-कॉलेज में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को आयोजित कर जागरूकता फैलाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें