Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Banke Bihari temple Holi guidelines management has appealed to elderly small children disabled people not to come

बांके बिहारी की होली गाइडलाइन जारी, मंदिर प्रबंधन ने की ऐसे भक्तों को वृंदावन न आने की अपील

ठाकुर बांके बिहारी महाराज मंदिर में होली को लेकर प्रबंधन ने स्पेशल एडवाइजरी जारी की है। मंदिर प्रबंधन ने उन भक्तों से मंदिर न आने की अपील की है, जिन्हें रंगों से एलर्जी है या जो रंगों को लेकर असहज महसूस करते हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मथुराSun, 2 March 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
बांके बिहारी की होली गाइडलाइन जारी, मंदिर प्रबंधन ने की ऐसे भक्तों को वृंदावन न आने की अपील

वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी महाराज मंदिर में होली के उत्सव को लेकर मंदिर प्रशासन ने कमर कस ली है। साथ ही स्पेशल एडवाइजरी भी जारी की है। मंदिर प्रबंधन ने उन भक्तों से मंदिर न आने की अपील की है, जिन्हें रंगों से एलर्जी है या जो रंगों को लेकर असहज महसूस करते हैं। बीमार, बुढ़े और बच्चों से भीड़ के कारण मंदिर न आने की अपील भी की है। दरअसल दर्शनार्थियों से किसी भी प्रकार का रंग मंदिर में न लाने के लिए कहा गया है। दरअसल ठाकुरजी की प्रसादी का रंग भक्तों पर डाला जायेगा।

मंदिर प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि श्रद्धालु किसी भी प्रकार का रंग, गुलाल या प्रसाद अपने साथ मंदिर न लाएं। ठाकुरजी की प्रसादी का रंग ही भक्तों पर डाला जाएगा, जो शुद्धता के साथ तैयार किया गया होगा। भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे दूर से ठाकुरजी की ओर रंग या गुलाल न फेंकें। यदि किसी को प्रसाद, माला या रंग चढ़ाना हो, तो वे केवल सेवायत गोस्वामीजनों को ही दें।

भीड़ में न आएं बुजुर्ग और बीमार लोग

मंदिर प्रशासन ने भीड़ के दौरान वृद्ध, छोटे बच्चों, दिव्यांगजन, बीमार व्यक्तियों और श्वसन संबंधी रोगों से ग्रस्त लोगों को मंदिर न आने की सलाह दी है। खासतौर पर रंगों से एलर्जी वाले लोगों को मंदिर परिसर से दूर रहने के लिए कहा गया है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें:बरसाना में होली पर मंदिर के बाहर लड्डू लुटाने पर लगी रोक, पुलिस प्रशासन का फैसला

प्रशासन ने दिए विशेष निर्देश

मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। भक्तों को तय मार्ग से ही मंदिर में प्रवेश और निकास करने की सलाह दी गई है। मंदिर परिसर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम से की जाने वाली घोषणाओं को ध्यान से सुनें और उनका पालन करें। श्रद्धालु विद्यापीठ चौराहा, गौतम पाड़ा, जुगलघाट, जादौन कार पार्किंग और हरिनिकुंज चौराहा पर बने जूता घरों में अपने जूते-चप्पल उतारें।छोटे बच्चों और वृद्धों की जेब में उनके नाम, पता और फोन नंबर की पर्ची जरूर रखें, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में उन्हें आसानी से उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर किसी भी तरह का उपद्रव या हुड़दंग न करें और होली महोत्सव को अनुशासन और श्रद्धा के साथ मनाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।