चोरी के आरोप में पड़ोसी ने किशोर को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, आहत होकर लगा ली फांसी
लखनऊ में पड़ोसी ने सोमवार देर रात चोरी के आरोप में बंधक बनाकर 16 साल के रितेश रावत की पिटाई कर दी। चीख पुकार सुन पिता बेटे को छुड़ाकर घर ले आए। लेकिन भोर में किशोर ने फांसी लगा ली।

यूपी के लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मड़ियांव के आईआईएम रोड स्थित रायपुर में पड़ोसी ने सोमवार देर रात चोरी के आरोप में बंधक बनाकर 16 साल के रितेश रावत की पिटाई कर दी। चीख पुकार सुन पिता बेटे को छुड़ाकर घर ले आए। लेकिन तड़के किशोर ने साड़ी के झूले के फंदे के सहारे फांसी लगा ली। उधर, सूचना मिलने पर मड़ियांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आईआईएम रोड स्थित घर में ड्राइवर सरोज रावत परिवार के साथ रहते हैं। सरोज के मुताबिक बेटा रितेश भी स्थित दिव्य वसुंधरा इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था। सोमवार देर रात एक बजे लाइट चली गई। रितेश अपनी छोटी बहन के साथ घर के बाहर टहलने चला गया। कुछ देर बाद बेटी घर आ गई। रितेश बाहर ही टहल रहा था। काफी देर बाद भी वापस न लौटने पर बेटे को खोजने बाहर निकले तो पड़ोसी के घर से बेटे की चीख पुकार सुनाई दी। वह भीतर गए तो बेटे रितेश की सब पिटाई कर रहे थे। पूछने पर पड़ोसी ने बताया कि रितेश घर में चोरी कर रहा था, इसलिए मारा है। लेकिन उसने क्या चोरी किया, यह नहीं बता बताया। इसके बाद किसी तरह बेटे रितेश को छुड़ाकर घर ले आए।
रितेश के शरीर पर चोट के निशान थे। पूछने पर रितेश ने बताया कि उसने कोई चोरी नहीं की थी। पड़ोसी उसे बुलाकर घर ले गए। इसके बाद बहुत मारा। इसपर बेटे को किसी तरह चुप कराकर सुला दिया। मंगलवार तड़के वह उठे तो देखा कि रितेश छत पर बरामदे में पड़े साड़ी के झूले के फंदे के सहारे लटका हुआ था। पिता सराज रावत का आरोप है कि रितेश ने चोरी के आरोप में पड़ोसी की पिटाई से नाराज होकर यह कदम उठाया है। इंस्पेक्टर मड़ियांव का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।