मंडल में 77,737 घरों में बनेगा व्यक्तिगत शौचालय
Gorakhpur News - गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में गोरखपुर मंडल में 77 हजार 737 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है। जो पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 से करीब 28 हजार कम है। पिछले साल मंडल में कुल एक लाख छह हजार 436 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का लक्ष्य था, जिसमें से 85 हजार 693 लाभार्थियों को शौचालय की किस्त उपलब्ध कराई जा चुकी है। उप निदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर के मुताबिक वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए गोरखपुर में सर्वाधिक 27,668, देवरिया में 16,387, कुशीनगर में 16762 और महराजगंज के लिए 16920 व्यक्तिगत शौचालय का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में जिन आवेदकों को शौचालय नहीं मिल पाए थे, उनके साथ ही नए आवेदकों के आवेदनों का सत्यापन उन्हें भी शौचालय की पहली किस्त उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी डीपीआरओ को इसकी नियमित निगरानी करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।