Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़varanasi Only UP 65 number vehicles entry no entry of outside vehicles due to Mahakumbh crowd traffic advisory issued

काशी में बाहरी वाहनों की नोएंट्री, शहर में केवल UP-65 को प्रवेश, महाकुंभ की भीड़ को लेकर एडवाइजरी जारी

महाकुंभ से लौट रही भीड़ को देखते हुए काशी के शहरी क्षेत्र में यूपी-65 यानी वाराणसी में रजिस्टर्ड गाड़ियों के अलावा चार चक्का वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। दूसरे शहरों से आने वाली चार चक्का गाड़ियों को शहर के बाहर ही बने पार्किंग स्थलों पर खड़ा करना होगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 23 Jan 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
काशी में बाहरी वाहनों की नोएंट्री, शहर में केवल UP-65 को प्रवेश, महाकुंभ की भीड़ को लेकर एडवाइजरी जारी

महाकुंभ स्नान के बाद लौटने वालों की भारी भीड़ के कारण काशी की सड़कें भी पट चुकी हैं। शहरी क्षेत्र में हर तरफ श्रद्धालुओं का रेला दिखाई दे रहा है। ऐसे में प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में यूपी-65 यानी वाराणसी में रजिस्टर्ड गाड़ियों के अलावा चार चक्का वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। दूसरे शहरों से आने वाली चार चक्का गाड़ियों को शहर के बाहर ही बने पार्किंग स्थलों पर खड़ा करना होगा। पार्किंग स्थल से ऑटो, टोटो या यूपी-65 नंबर वाली गाड़ियों के जरिए ही शहर में आ सकेंगे।

प्रयागराज की तरफ से मोहनसराय होते हुए आने वाला कोई भी चार पहिया वाहन (यूपी-65 को छोड़कर) जगतपुर इंटर कॉलेज के आगे नहीं आने दिया जाएगा। यह वाहन पार्किंग स्थल P-04 जगतपुर इंटर कॉलेज में पार्क होंगे। यात्री वहां से ऑटो/टोटो के माध्यम से अपने गंतव्य को जायेंगें। इसके साथ ही कहा गया है कि यूपी-65 यानी लोकल वाहनों, टोटो, ऑटो आदि को भीड़ को देखते हुए डायवर्जन या बंद किया जा सकता है। शहर में महाकुंभ 2025 पलट प्रवाह भीड़ को देखते हुए नगर बस सेवा का संचालन भी पांच फरवरी तक स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:संभल में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर को लेकर सख्ती, दो और इमामों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ये भी पढ़ें:UP के इस शहर में पेट्रोलियम भंडार की संभावना, सर्वे के बाद ONGC की ड्रिलिंग शुरू
ये भी पढ़ें:दो बहनों से शादी के लिए सगे भाइयों की पहुंची बारात, कार पर बिगड़ी बात, बवाल

इस बाबत गुरुवार को ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से इसे लागू कर दिया है। अपर पुलिस आयुक्त ट्रैफिक की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार चौकाघाट लकड़मण्डी तिराहा/चौकाघाट चौराहे से यूपी-65 के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन/टैक्सी/ऑटो शहर के अन्दर नही आयेगी। ये वाहन पार्किंग स्थल P-12 संम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में पार्क होंगी और श्रद्धालू वहां से ऑटो/टोटो के माध्यम से शहर के अंदर जा पाएंगे।

वाराणसी में बाहरी गाड़ियों की नोएंट्री

डलकड़ीमण्डी तिराहे से आने वाले वाहनों को रामकटोरा तिराहा, नाटी इमली होते हुए पार्किंग स्थल P-14 डीएवी कॉलेज लोहटिया में पार्क कराया जाएगा। गोलगड्डा तिराहा से यूपी-65 के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन विशेश्वरगंज के तरफ नही जाएगी। भदऊ चुंगी तिराहा से यूपी-65 के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन विशेश्वरगंज के तरफ नही जाएगी।

कबीर मठ तिराहा से यूपी-65 के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन मैदागिन तरफ नही जाएगी। पार्किंग P-13 कबीर मठ मैदान पिपलानी कटरा के पास पार्क होगी। पार्किंग फुल हो जाने के बाद पार्किंग- P- 14 डीएवी कॉलेज लोहटिया के पास पार्क करायी जाएगी।

जगतगंज तिराहा से यूपी-65 के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन मैदागिन के तरफ नही जाएगी। पार्किंग P-12 संम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में पार्क होगी। रामकटोरा चौराहा से जगतगंज चौराहा की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। गोलगड्डा तिराहा से यूपी-65 के अलावा कोई भी चार पहिया वाहन विशेश्वरगंज के तरफ नही जाएंगे। सिटी बस (डीजल) डीजल लेने हेतु कैण्ट फ्लाईओवर के उपर से गोलगड्डा काशी डिपो तक आ सकती है।

वाराणसी में बाहरी गाड़ियों की नोएंट्री

टेम्पो ट्रेवलर वरुणा क्षेत्र में रहेंगे

टेम्पो-ट्रैवलर भी कुंभ के भीड़ को देखते हुए शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगी। वरूणा क्षेत्र में ही रहेगी या सम्पूर्णानन्द पार्किंग, नमो घाट पार्किंग तक जा सकेंगी। किसी भी दशा में चौकाघाट से लहुराबीर की तरफ या आन्ध्रापुल से सिगरा, रथयात्रा होते हुए लंका की तरफ नही जाएंगी। लंका पर मालवीय चौराहे से किसी भी प्रकार के गैर जनपद के वाहन, बस एवं टेम्पो-ट्रैवलर को संत रविदास गेट होते हुए रविन्द्रपुरी कालोनी रोड पर पार्किंग नही करने दिया जायेगा। ये वाहन पार्किंग स्थल P-05 संत रविदास मंदिर ग्राउण्ड में पार्क करेंगें।

पैडल रिक्शा भी काशी जोन में प्रतिबंधित

सभी पैडल रिक्शा काशी जोन में प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान किसी प्रकार का संचरण पाया जाता है तो नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही के लिए थाना और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इनके संचालन के लिए नगर निगम से लाइसेंस प्राप्त होने के बाद ही चिन्हित मार्ग पर चलाने की स्वीकृति मिल सकेगी। लोडर/मालवाहक वाहन को काशी क्षेत्र में प्रतिबंधित किया जाता है, इस दौरान काशी क्षेत्र में किसी प्रकार का संचरण पाया जाता है तो नियमानुसार आवश्यक विधिक होगी। यह केवल रात्रि 11.00 बजे से सुबह 07.00 बजे तक चल सकेंगे।

बसें और भी दूर रुकेंगी

इसके साथ ही रोडवेज और प्राइवेट बसों को और भी दूर रोका जाएगा। आजमगढ़, जौनपुर एवं गाजीपुर की रोडवेज और प्राइवेट बसें हरहुआ से आगे नही आयेगी। यह बसें पार्किंग स्थल P-01, P-02, P-03 में पार्क होंगी। वहां से इलेक्ट्रिक/सिटी बसें यात्रियों को लेकर हरहुआ से गिलट बाजार होते हुए छोटी कटिंग मेमोरियल ग्राउण्ड तक आएंगी। यहीं से यात्रियों को लेकर हरहुआ तक जाएंगी। शहर में आने वाले यात्री कटिंग मेमोरियल ग्राउण्ड से ऑटो/टोटो के माध्यम से जा सकेंगे। यह वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 के नजदीक है।

इसी तरह सोनभद्र, प्रयागराज, मिर्जापुर से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसें मोहनसराय के पास P-15 ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड में पार्क होगी। इलेक्ट्रिक/सिटी बसें यात्रियों को लेकर मोहनसराय से चांदपुर तक आएंगी और पुनः यात्रियों को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर ग्राउंड मोहनसराय तक जाएंगी। यात्री वहां से ऑटो/टोटो के माध्यम से शहर में आ सकेंगे।

अखरी बाइपास से यूपी-65 के अलावा कोई भी रोडवेज/ प्राइवेट बस / चार पहिया वाहन को शहर के अन्दर नही आने दिया जाएगा। पार्किंग स्थल P-05 संत रविदास मंदिर ग्राउण्ड में पार्क होगें तथा ऑटो/टोटो के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे। सोनभद्र, विंध्यनगर, काशी, चंदौली, वाराणसी ग्रामीण, कैण्ट डिपो की बसें मोहनसराय, चांदपुर, लहरतारा होते हुए कैण्ट तक आएंगी। इसके अतिरिक्त कोई भी बस रोडवेज/ प्राइवेट शहर के अन्दर प्रवेश नही करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें