Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरShiv Mahapuran Katha Explores Life Lessons and Spiritual Guidance at Krishna Palace

शिव महापुराण कथा में हुई अमृत वर्षा

शिव महापुराण कथा में हुई अमृत वर्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 19 Sep 2024 01:55 PM
share Share

मंदिर हरनदेश्वर के कृष्णा पैलेस में चल रही शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथावाचक महंत राधेश्याम व्यास ने बताया कि हम सभी इस संसार में छोटे छोटे से नन्हे से बालक है। भोलेनाथ आप हम सभी पर कृपा करो। कथा में महंत राधेश्याम व्यास ने बताया कि जीवन में सद्गुरु क्यों व कैसे हो? शिष्य का धर्म और कर्म क्या है? ग्रहस्थ में ग्रह मंदिर कहां और कैसे स्थापित करें? कम समय में रोजाना पूर्ण फलदाई देव पूजन विधि क्या है? संतान सुख, संपत्ति, शांति, धन, यश, व्यापार वृद्धि ,नौकरी प्राप्ति, विद्याध्यान, गृह दोष, ऊपरी नजर, टोना- टोटका, भूत-प्रेत, बाधा क्लेश, शत्रुभय, मुकदमे एवं दुर्घटना आदि की मुक्ति हेतु सरल सूक्ष्म सटीक एवं सही उपाय क्या है ? आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। संचालन राजेंद्र कुमार कौशिक द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलित चेयरमैन श्रीमती उमा त्यागी द्वारा किया गया और मुख्य यजमान दिनेश कुमार संगल सपरिवार रहे। प्रसाद वितरण दिनेश गर्ग, विकास गर्ग आढ़ती, आशीष गर्ग, पीयूष गर्ग की और से किया गया।इस अवसर पर नत्थू सिंह गर्ग, अरुण कुमार, शिवराज गर्ग, शिवकुमार गोयल, ओमप्रकाश गोयल, विजय शर्मा, कृष्ण, बिरजेश गोयल, मास्टर श्यामबिहारी, बबलेश कुमार, मनीष संगल, हरिशरण गुप्ता, सुशील तायल, सौरभ संगल,अंकुर गुप्ता, आकाश गर्ग, राजा गोयल, अंकित कंसल, अनुज गर्ग, अमित गर्ग, सौरभ गर्ग, इशांत गर्ग, आशीष मेहड़ी, अंकुर, मुकुल मित्तल, गुड्डू, आशीष गर्ग, नितिन कंसल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें