भाजपा नेता से अभद्रता करने वाला दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर
Muzaffar-nagar News - भाजपा नेता से अभद्रता करने वाला दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर

चैकिंग के दौरान भाजपा नेता से अभद्रता करने के मामले में दरोगा व सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। सीओ सिटी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गयी है। चार दिन पूर्व शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला चौकी क्षेत्र में भाजपा अनूसचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सागर अपने परिवार के साथ जा रहे थे। उनके पीछे परिवार को एक युवक बाइक से चल रहा था। पुलिस ने हेल्मेट को लेकर उसे चैकिंग में रोक लिया। चैकिंग में रोकने पर भाजपा नेता व पुलिसकर्मियो के बीच काफी देर तक नोकझोक हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में भाजपा नेता ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से पूरे मामले की शिकायत की थी।
राज्यमंत्री ने मामले से अधिकारियों को अवगत कराया था। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मामले की जांच सीओ सिटी राजू कुमार साव को सौंपी गयी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर चौकी पर तैनात दरोगा जय शर्मा व सिपाही निशांत को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।