New ADM Sanjay Kumar Singh Takes Charge in Muzaffarnagar Prioritizes Government Implementation शासन के कार्यों का क्रियान्वयन पहली प्राथमिकता: संजय सिंह , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsNew ADM Sanjay Kumar Singh Takes Charge in Muzaffarnagar Prioritizes Government Implementation

शासन के कार्यों का क्रियान्वयन पहली प्राथमिकता: संजय सिंह

Muzaffar-nagar News - शासन के कार्यों का क्रियान्वयन पहली प्राथमिकता: संजय सिंह

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 16 May 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
शासन के कार्यों का क्रियान्वयन पहली प्राथमिकता: संजय सिंह

लखीमपुर खीरी से ट्रांसफर होकर आए नवांगतुक एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि शासन के कार्यों का क्रियान्वयन करना पहली प्राथमिकता रहेगी। नियम विरूद्ध कार्य संज्ञान में आने पर संबंधित के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। गत आठ मई को शासन स्तर से पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे। जनपद में एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह को एडीएम वित्त एंव राजस्व लखीमपुर खेरी बनाकर भेजा गया। उनके स्थान पर लखीमपुर के एडीएम वित्त एंव राजस्व संजय कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर में नवीन तैनाती मिली थी। शुक्रवार को नवागत एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है।

उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों से भेंट कर परिचय प्राप्त किया। संजय कुमार सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से जनपद जौनपुर के निवासी है। वहीं वर्ष 2010 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। मई 2015 को वो प्रशासनिक सेवा में आये और जालौन में उनको डिप्टी कलक्टर बनाया गया। इसके बाद संजय सिंह नगर निगम प्रयागराज में मई 2017 से मार्च 2018 तक उपायुक्त रहे। यहां से उनका स्थानांतरण सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर बदायूं जनपद में किया गया। पांच महीने बाद ही संजय सिंह का तबादला प्रमोशन मिलने के कारण एडीएम वित्त के पद पर अगस्त 2018 को हरदोई जनपद में कर दिया गया। यहां पर उन्होंने तीन साल से ज्यादा समय तक के अपने कार्यकाल में अनेक सराहनीय कार्य किये। हरदोई से संजय सिंह को सितम्बर 2021 में लखीमपुरी खीरी में एडीएम वित्त के पद पर ही तैनाती मिली थी। अब उन्होंने मुजफ्फरनगर में एडीएम प्रशासन का कार्यभार संभालते हुए कार्य शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।