Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरGanesh Chaturthi Eco-Friendly Idols and Festivities Begin Across India

गणेश महोत्सव के लिए बाजारों में गणेश प्रतिमाओं के लगे स्टॉल

गणेश महोत्सव के लिए बाजारों में गणेश प्रतिमाओं के लगे स्टॉल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 4 Sep 2024 01:18 PM
share Share

गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी पर्व पर भगवान गणेश की प्रतिमा को घर लाया जाता है और उनकी पूजा अर्चना की जाती है। इसके लिए शहर में अनेक स्थानों पर स्टॉल लगाकर भगवान गणेश की प्रतिमाएं बिक्री हेतु रखी गई हैं। बाजार में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं बेची जा रही हैं। गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र व कर्नाटका में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान श्री गणेश जी का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितम्बर को मनाया जाएगा। बाजार में इन दिनों भगवान गणेश की प्रतिमाओं को बेचने के लिए भगत सिंह रोड, टाउन हाल रोड, नई मंडी, द्वारकापुरी, गांधी कालोनी, अलमासपुर रोड आदि अनेक स्थानों पर पर स्टॉल लगाए गए हैं, जिन पर गणेश प्रतिमाएं बेची जा रही हैं। यह प्रतिमाएं बाजार में 100 रुपये से लेकर 7 हजार रुपये तक की बेची जा रही हैं। द्वारकापुरी में मूर्ति बनाने वाले आलोक कुमार के यहां पहुंचकर लोग गणेश जी की प्रतिमाएं खरीद रहे हैं। टाउन हाल पर लगे स्टॉल स्वामी सन्नी ने बताया कि अभी बाजार में गणेश प्रतिमाओं के खरीदार बहुत कम आ रहे हैं। गणेश चतुर्थी से दो दिन पहले ही लोग मूर्तियां खरीदते हैं। लोग अपने घरों पर इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमाएं ला रहे हैं। गणेश जी की पूजा अर्चना के लिए लोग बाजारों से गणेश जी की प्रतिमा को खरीदकर अपने घर लाते हैं और श्रद्धानुसार लोग उनकी सेवा व पूजा अर्चना नियमपूर्वक करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें