गाली देने से रोकने पर पड़ोसी ने कर दी वृद्धा की हत्या
Muzaffar-nagar News - गाली देने से रोकने पर पड़ोसी ने कर दी वृद्धा की हत्या

गांव कादीपुर में शनिवार की सुबह पड़ोसी की गालियों का विरोध करना वृद्धा के लिए जानलेवा साबित हुआ। गाली देने से बाज आ जाने को कहकर वृद्धा काम में लग गई, जबकि घात लगाकर आरोपी ने वृद्धा पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिजन वृद्धा को हायर सेंटर के लिए निकले लेकिन वृद्धा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर भोपा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया। आरोपी को चालान कर जेल भेज दिया गया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव कादीपुर में शनिवार को 65 वर्षीय वृद्धा कलावती पत्नी तीर्थ जाटव घर के सामने बैठी थी। पड़ोस का ही सुशील उर्फ भूरा बेवजह ही अश्लील गालियां देने लगा। कलावती ने भूरे को गलियां देने से मना किया जिस पर आरोपी वहां से चला गया। कुछ देर बाद जब कलावती घर के सामने हैंडपंप पर गेहूं साफ कर रही थी, तभी घात लगाये सुशील उर्फ भूरा जाटव ने कलावती के सिर पर जान से मारने की नीयत से फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिये, जिससे कलावती गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपा पहुंचाया, जहां उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। बाद में गंभीर हालत देख घायल को मेरठ हायर सेंटर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते ही उसकी मौत हो गई। कलावती के परिवार में पुत्र शोकिन्द्र व शोभा सिंह हैं, जो पंजाब में ईंट भट्ठे पर कार्य करते हैं। गांव में शोकिन्द्र की बेटी मानसी व पुत्र दीपांशु पढ़ते हैं। जिनकी देखभाल दादी कलावती करती थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गांव के चौकीदार सागर द्वारा दी गयी तहरीर पर आरोपी सुशील उर्फ भूरा के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगा हुआ फावड़ा बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।