Cleanliness Campaign in Muzaffarnagar with Officials and Community Leaders मुजफ्फरनगर : शुकतीर्थ गंगाघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCleanliness Campaign in Muzaffarnagar with Officials and Community Leaders

मुजफ्फरनगर : शुकतीर्थ गंगाघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ नगरी में रविवार को गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार और कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। प्रमोद कुमार ने गंगा स्वच्छता को लेकर प्रशासन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 18 May 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर : शुकतीर्थ गंगाघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया

मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ नगरी में गंगा घाट पर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशासनिक अफसर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। रविवार को एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, आंदोलन जन कल्याण के संयोजक एवं ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, जाट महासभा के जिलाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह, विनोद शर्मा, जानसठ तहसील के प्रमुख भट्ठा स्वामियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। रविवार को शुकतीर्थ पहुंचे प्रमोद कुमार ने जिला और तहसील प्रशासन की गंगा स्वच्छता को लेकर प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। इसके बाद शुकतीर्थ में गंगा तट स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर प्रमोद कुमार ने साथियों के साथ मातृभूमि की रक्षा को कारगिल युद्ध में बलिदान हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से एक बार फिर हमारी पराक्रमी सेना ने हिंदुस्तान का डंका पुरी दुनिया में बजवा दिया है। शुकदेव आश्रम पहुंचकर वट वृक्ष की परिक्रमा कर शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना की। ओमानंद महाराज जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव के साथ चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह आदि क्रांतिकारियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी, कृष्णकांत शर्मा, सुखेंद्र तोमर, अशोक कुमार, बिट्टू, दिनेश कुमार, मिंटू, रविंदर धामा, जयदेव प्रमुख, कमल प्रकाश आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।