Anger Among Vendors as Municipality Fails to Establish Chaat Market at Saidhham तैयार नहीं हुआ चाट बाजार, दुकानदारों का प्रदर्शन, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAnger Among Vendors as Municipality Fails to Establish Chaat Market at Saidhham

तैयार नहीं हुआ चाट बाजार, दुकानदारों का प्रदर्शन

Muzaffar-nagar News - तैयार नहीं हुआ चाट बाजार, दुकानदारों का प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 17 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
तैयार नहीं हुआ चाट बाजार, दुकानदारों का  प्रदर्शन

नगर पालिका प्रशासन के द्वारा किए गए वादे के अनुसार सांईधाम के सामने चाट बाजार तैयार न होने पर दुकानदारों में काफी रोष है। चाट बाजार के दुकानदार शनिवार को चेयरपर्सन के आवास पर पहुंचे, जहां पर विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई । इसके बाद दुकानदार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। दुकानदारों ने दोबारा से धरना देने की चेतावनी दी है। नगर पालिका के द्वारा टाउन हाल रोड का सौन्दर्यीकरण कराया जाना है। नगर पालिका प्रशासन ने टाउन हाल रोड पर लगने वाले चाट बाजार को बंद करा दिया। इस दौरान दुकानदारों के द्वारा कई दिनों तक धरना दिया गया।

इसके बाद नगर पालिका ने साईधाम के सामने चाट बाजार तैयार कराने का आश्वासन दिया। नगर पालिका अभी तक यहां पर चाट बाजार तैयार नहीं करा पाई है। पालिका के द्वारा यहां पर टीन शेड, पेयजल, पथ प्रकाश के साथ ही अन्य सुविधा पूर्ण नहीं की गई है। शनिवार को दुकानदार पटेलनगर स्थित चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आवास पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। इसके बाद दुकानदार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे। दुकानदार राजेन्द्र सैनी ने कहा कि टाउनहाल से धरना समाप्त हुए आज करीब 40 दिन हो चुके हैं, लेकिन साईंधाम के सामने पालिका प्रशासन कोई भी सुविधा का प्रबंध नहीं कर पाया है। केवल इंटरलॉकिंग टाइल्स कुछ स्थान पर लगाई गई। मंत्री के आवास पर राजेन्द्र सैनी, राजपाल, संजू कुमार, रजत सैनी, अंकित कुमार, कृष कुमार, रविर कुमार, करण आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।