mother threw the innocent children down and then beat them with slippers निर्दयी मां ने मासूम बच्चों को उठाकर पटका, फिर चप्पलों से ताबड़तोड़ पीटा, वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmother threw the innocent children down and then beat them with slippers

निर्दयी मां ने मासूम बच्चों को उठाकर पटका, फिर चप्पलों से ताबड़तोड़ पीटा, वीडियो वायरल

बुलंदशहर में एक महिला द्वारा दो मासूम बच्चों को चप्पल से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बच्चों को पिटने के बाद दोनों को चारपाई से उठाकर नीचे पटक देती है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, बुलंदशहरFri, 23 May 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
निर्दयी मां ने मासूम बच्चों को उठाकर पटका, फिर चप्पलों से ताबड़तोड़ पीटा, वीडियो वायरल

यूपी के बुलंदशहर में दो मासूम बच्चों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला दो मासूम बच्चों को चप्पल से बेरहमी से पीट रही है फिर दोनों को चारपाई से उठाकर नीचे पटक दिया। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो में महिला न सिर्फ बेरहमी से दोनों बच्चों को पीट रही है, बल्कि पीटने के बाद दोनों को चारपाई से उठाकर जमीन पर पटक देती है और फिर पिटाई करती है। साथ ही वीडियो बनाने वाले शख्स को भी गालियां देती हुई दिखाई दे रही है। पिटाई करने वाली महिला बच्चों की मां बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। करीब 1.08 मिनट के वायरल वीडियो में एक महिला दो बच्चों को चप्पल से पीटते हुए दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें:महिला ने युवक को चप्पलों से पीटा, मुर्गा बनाया फिर मुंह पर पोती कालिख
ये भी पढ़ें:दो मासूमों को कमर में बांधकर कुएं में कूदी मां, दोनों बेटों की मौत

बच्चे बगल मे बैठी एक बुर्जुग महिला के पास चिपक कर बचने का प्रयास कर रहे हैं। महिला गालियां देते हुए दोनों बच्चों पर लगातार चप्पल बरसा रही है। वीडियो बनाने वाले शख्स को गालियां दे रही है। बुर्जुग महिला बच्चों को वहां से हटाने की कोशिश करती है, इसी बीच आरोपी महिला बच्चों को उठाकर जमीन पर पटक देती है। वायरल वीडियो कोतवाली देहात के गांव ऐतमादसराय का बताया जा रहा है। देहात पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि महिला की शिनाख्त कर मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |