PM Modi Highlights Khelo India Games 2025 Success and Bihar s Role खेलो इंडिया की मेजबानी पर पीएम ने बिहार की तारीफ की, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPM Modi Highlights Khelo India Games 2025 Success and Bihar s Role

खेलो इंडिया की मेजबानी पर पीएम ने बिहार की तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में खेलो इंडिया गेम्स 2025 की सफलता और युवा खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने बिहार के पांच शहरों में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए राज्य की तारीफ की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 25 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
खेलो इंडिया की मेजबानी पर पीएम ने बिहार की तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात में खेलो इंडिया गेम्स 2025 के उत्साह और युवा प्रतिभाओं की उपलब्धियों को देशवासियों के साथ साझा किया। साथ ही इसके सफल आयोजन और मेजबानी के लिए बिहार की तारीफ की। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मन की बात सुनने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के पांच शहरों में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में पूरे भारत से पांच हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसकी सफल मेजबानी कर बिहार ने इस आयोजन को खास बनाया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ. जायसवाल समेत तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात को सुना।

प्रदेश कार्यालय में मन की बात सुनने वालों में विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया, मंत्री रेणु देवी, जिवेश कुमार, कृष्ण कुमार मंटू, सांसद भीम सिंह, विधायक संजीव चौरसिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।