Jharkhand Government Responds to Fake Birth Certificate Allegations by BJP Leaders चाकुलिया: घुसपैठियों के सवाल पर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं भाजपा के नेता: झामुमो, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJharkhand Government Responds to Fake Birth Certificate Allegations by BJP Leaders

चाकुलिया: घुसपैठियों के सवाल पर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं भाजपा के नेता: झामुमो

चाकुलिया के माटियाबांधी पंचायत में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले पर झामुमो के नेताओं ने कहा कि भाजपा के नेता सरकार पर गलत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने सरकार की तरफ से की गई जांच का समर्थन किया और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 25 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: घुसपैठियों के सवाल पर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं भाजपा के नेता: झामुमो

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत में बने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले को लेकर रविवार को झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण हांसदा और प्रमुख धनंजय करूणामय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले को लेकर विपक्षी दल भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा लगातार हेमंत सरकार के खिलाफ गलत आरोप लगाया जा रहा हैं। भाजपा नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं कि राज्य सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी और घुसपैठियों को राज्य में संरक्षण दिया जा रहा है। यह सरासर गलत है। नेताओं ने कहा कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सरकार के निर्देश पर जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच की गई और इस मामले में संलिप्त कर्मचारी और कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

नेताओं ने कहा कि गिरफ्तार हुए लोग कौन हैं और किस दल के हैं, की भी भाजपा के नेता जांच कर लें तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा। नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि घुसपैठिए बॉर्डर पार कर कैसे आ रहे हैं, इसका जवाब केंद्र सरकार दे। अगर घुसपैठिए आ रहें है तो इसका कारण बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होना है। बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने के कारण ऐसे लोग बॉर्डर पार कर राज्य में आ रहें है। इसमें राज्य सरकार कहां दोषी है। नेताओं ने कहा कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनने की मामले पर भाजपा के नेता हेमंत सरकार पर गलत आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहें हैं। भाजपा नेता अपने इस प्रयास में कभी सफल नहीं होंगे। इस मौके पर बीस सूत्री के अध्यक्ष साहेब राम मांडी, प्रखंड सचिव बलराम महतो, कोषाध्यक्ष राजा बारीक, नगर कमेटी के अध्यक्ष मो गुलाब, अमर हांसदा, कृति सुंदर महतो समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।