Villagers Struggle with Year-Round Waterlogging Issues in Nasirpurwa नाली बनी नहीं, बरसात में फिर होगा जलभराव, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsVillagers Struggle with Year-Round Waterlogging Issues in Nasirpurwa

नाली बनी नहीं, बरसात में फिर होगा जलभराव

Shravasti News - समस्या साल भर जलभराव की समस्या से जूझते हैं ग्रामीण आने वाली समस्या को

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 25 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
नाली बनी नहीं, बरसात में फिर होगा जलभराव

समस्या साल भर जलभराव की समस्या से जूझते हैं ग्रामीण आने वाली समस्या को लेकर ग्रामीणों में दिख रही परेशानी गिरंटबाजार, संवाददाता। बरसात आने को है मगर नसीरपुरवा गांव के लोगों के चेहरे पर अभी से परेशानी छलकने लगी है। इसका कारण गांव में जलनिकासी की व्यवस्था को ठीक करने के लिए नाले-नालियों का निर्माण नहीं कराया गया। ऐसे में एक बार फिर बरसात में लोगों को जलभराव की भीषण समस्या से जूझना पड़ेगा। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है। इस ग्राम पंचायत के विकास के लिए हर साल सरकार भारी भरकम बजट देती है।

जिससे गांव का विकास हो और ग्रामीणों को सुविधाएं मिले। लेकिन हालात उससे अलग हैं। लोगों की परेशानी को नजरंदाज किया जा रहा है। जिसका नतीजा है कि इस ग्राम पंचायत के कुछ मजरों के लोग बुनियदी सुविधाओं से दूर हैं। इस ग्राम पंचायत के मजरा नसीरपुरवा में नाली का अभाव ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। इसके साथ ही एक दशक पहले बनी आरसीसी सड़क बदहाल हो चुकी है। हैंडपंप खराब होने से लोगों में शुद्ध पेयजल की समस्या बनी हुई है। नसीर पुरवा निवासी राईश खान ने जिलाधिकारी से आनलाइन माध्यम से शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग की है। रईस का कहना है कि यासीन खां के घर से शमशाद के घर तक आरसीसी सड़क के दोनों ओर आज तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। वहीं सीसी सड़क भी बदहाल है और काफी नीची हो गई। नाली के अभाव में जलनिकासी नहीं हो पाती है इससे लोगों के घरों का पानी मुख्य मार्ग की सीसी सड़क पर ही भरा रहता है। पूरे साल लोगों जलभराव व कीचड़ का सामना करना पड़ता है। इससे आस पास गंदगी की स्थिति भी बनी रहती है। रईस ने डीएम से मौके की जांच कर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।