snake entered house and bit young man ten times after death cobra remained sitting near body whole night घर में घुसा सांप, युवक को दस बार डसा; मौत के बाद रात भर शव के पास बैठा रहा ‘कोबरा’, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़snake entered house and bit young man ten times after death cobra remained sitting near body whole night

घर में घुसा सांप, युवक को दस बार डसा; मौत के बाद रात भर शव के पास बैठा रहा ‘कोबरा’

  • मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रात के समय में एक सांप घर में घुस गया। इसके बाद सांप ने घर में सो रहे 25 साल के युवक को डस लिया। सांप के डसने के बाद युवक की मौत हो गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मेरठMon, 14 April 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसा सांप, युवक को दस बार डसा; मौत के बाद रात भर शव के पास बैठा रहा ‘कोबरा’

यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रात के समय में एक सांप घर में घुस गया। इसके बाद सांप ने घर में सो रहे 25 साल के युवक को डस लिया। सांप के डसने के बाद युवक की मौत हो गई, इसकी किसी को जानकारी ही नहीं हुई। सांप ने इसके बाद भी युवक को करीब 10 बार डसा और फिर रात भर शव के पास ही बैठा रहा। सुबह के समय जब युवक के घर वाले उसे जगाने पहुंचे तो सांप को देखकर चीख पड़े। घर वालों ने सपेरे को बुलवाकर सांप को पकड़वाया। युवक को जब जगाने की कोशिश की तो उसके शरीर में हलचल न देखकर कोहराम मच गया। परिवार वाले युवक को सीधे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पूरी घटना सादात गांव का है। यहां के रहने वाला 25 वर्षीय अमित मजदूरी करता था। जानकारी के अनुसार शनिवार को रोज की तरह वह काम से लौटा और खाना खाकर घर में सो गया। रात के समय एक सांप घर में घुस गया। इसके बाद सांप ने अमित को डस लिया। सांप के डसने के बाद अमित की मौत हो गई। हैरान करने वाली बात ये है कि अमित की मौत के बाद सांप रात भर शव के पास ही बैठा रहा। अमित की मौत की घर वालों को जानकारी सुबह हुई जब वह उसे जगाने पहुंचे। यहां सांप को पास में बैठा देखकर घर वालों ने शोर-शराबा मचाया और सपेरे को बुलवाया। सांप के पकड़ जाने के बाद घर वालों ने अमित को जगाया तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी। इसके बाद घर वाले अमित को लेकर अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान अमित के शरीर पर सांप के डसने के 10 निशान पाए गए।

शादीशुदा था अमित, तीन छोटे हैं बच्चे

घर वालों ने बताया कि अमित शादी शुदा था। वह अपने चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर उसके तीन छोटे बच्चे हैं। अमित की मौत से घर में कोहराम मचा है। सांप के डसने के बाद अमित की मौत की सूचना पुलिस गांव पहुंची। फिलहाल घर वालों ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।