उर्स में सजी नात और मुशायरे की महफिल
Moradabad News - लाजपत नगर में दरगाह हजरत हाफिज बाकर अली शाह के उर्स में नमाजे फजर के बाद कुरानख्वानी हुई। नमाज ए मगरिब के बाद विसाली कुल शरीफ और तबर्रक बांटा गया। ईशा की नमाज के बाद महफिल ए नात और मुशायरे का आयोजन...
लाजपत नगर स्थित दरगाह हजरत हाफिज बाकर अली शाह अलमारूफ पहलवान शाह नक्शबंदी कादरी(रह.अलै.) के उर्स में शनिवार को बाद नमाजे फजर कुरानख्वानी हुई। बाद नमाज ए मगरिब विसाली कुल शरीफ हुआ तबर्रक बांटा गया, बाद में नमाज ए असर चादर शरीफ पेश की गई। ईशा की नमाज के बाद महफिल ए नात और मुशायरे की महफिल सजी। मुतवल्ली एवं सज्जादानशीन हाफिज इफ्तेखार हुसैन चिश्ती साबरी ने देश में खुशहाली, तरक्की, अमनो अमान और आपसी भाईचारे के लिए दुआ कराई और सभी हाजरीन का शुक्रिया अदा किया। उर्स में हाफिज फजले हक, हाफिज शाहिद हुसैन, हाजी यासीन, स्वालेह हसन, नवाब हयातुन्नबी, सैय्यद मोहम्मद हाशिम,शिबली मियां,नसीम वारसी,हाफिज अल्तमश, नूरुल मोईम,मसूद आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।