छात्रों ने कलात्मक प्रतिभा के रंग किए प्रस्तुत
Moradabad News - टीएमयू में कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स द्वारा 'यूनाइटेड वी कैन' कला प्रदर्शनी का उद्घाटन एसडीएम राममोहन मीणा ने किया। इस अवसर पर कुलाधिपति सुरेश जैन और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन भी उपस्थित रहे।...

टीएमयू में कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स की ओर से यूनाइटेड वी कैन कला प्रदर्शनी का उद्धाटन एसडीएम राममोहन मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। एचओडी रविंद्र देव ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। कुलाधिपति सुरेश जैन और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन मौजूद रहे। ईडी अक्षत जैन ने मुख्य अतिथि को फाइन आर्ट्स की ओर से बनाई गई उनकी पोट्रेट भी भेंट की। प्रदर्शनी में बीएफए के छात्र-छात्राओं ने अपनी बहुआयामी कलात्मक प्रतिभा के रंग प्रस्तुत किए। बीएफए के स्टूडेंट्स ने कैनवस पेंटिंग के अतिरिक्त मुरल पेंटिंग्स, पोस्टर्स, लोगो डिजाइन, ब्रांड्स शीट्स, वाटर कलर पेंटिंग्स आदि का प्रदर्शनी में दर्शाई गई हैं।
सातवीं वार्षिक कला प्रदर्शनी में एसोसिएट डीन प्रो. अमित कंसल, कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।